MP Guest Teacher Bharti Selection Process 2024-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2024-25 के अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश शासकीय विद्यालयों में हजारों पदों पर नियुक्तियां होंगी, जानते हैं इन स्कूलों में (MP Atithi Shikshak Bharti 2024) क्या रहेगी आवेदन एवं चयन प्रक्रिया|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 योग्यता एवं चयन प्रक्रिया क्या है? What is Madhya Pradesh Guest Teacher Bharti 2024 Eligibility and Selection Process 2024?
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया 2024 में शामिल होने के लिए सबसे पहले आवेदक के पास अतिथि शिक्षक का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए|
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (अतिथि शिक्षक पंजीयन) के बाद रजिस्ट्रेशन के समय दी गई योग्यता का वेरिफिकेशन होना चाहिए जिससे आप स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकें (वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संकुल स्कूल में की जाती है)
- जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं योग्यता के आधार पर आपके पास उस विषय का स्कोर कार्ड होना चाहिए| www.newsjobmp.com
- अतिथि शिक्षक भर्ती वर्ग 1 में आवेदन हेतु संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduation) होना चाहिए साथ ही B.Ed होना चाहिए,आवेदन के पश्चात उच्च स्कोर कार्ड प्राप्त आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी|
- एमपी अतिथि शिक्षक वर्ग 2 में आवेदन करने हेतु संबंधित विषय में स्नातक (Graduation) होना चाहिए एवं साथ ही बीएड/ डीएड होना चाहिए,आवेदन के पश्चात उच्च स्कोरकार्ड प्राप्त आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी| www.newsjobmp.com
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक वर्ग 3 में आवेदन के लिए कक्षा 12वीं पास साथ ही बीएड/डीएड एवं आवेदन के पश्चात उच्च स्कोरकार्ड प्राप्त आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी
- विषय शिक्षकों के अलावा अन्य पदों पर आवेदन हेतु संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए अधिक जानकारी आगे दी गई है|
- इसमें आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है आवेदन सभी आयु वाले कर सकते हैं|
- अध्यनरत योग्यता के आवेदन मान्य नहीं होंगे (जैसे रनिंग में बीएड/डीएड या कोई अन्य डिग्री/ डिप्लोमा)|
- आवेदन ऑफलाइन स्कूलों में जमा होंगे|
- आवेदन सभी के लिए फ्री (निशुल्क) है|
- उच्च स्कोर कार्ड का अर्थ-उदाहरण के लिए किसी स्कूल में एक पद के लिए 10 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है उन सभी में से जिसके स्कोर कार्ड के नम्बर सबसे ज्यादा होंगे पहले उसका चयन किया जाएगा|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 का आवेदन कहां और कैसे करना है? Where and how to apply for MP Guest Teacher Vacancy 2024?
1.अतिथि शिक्षक भर्ती आवेदन 2024-पिछले वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया|
- सबसे पहले पिछले वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक रिक्त पदों की जानकारी देखें इसके बाद देखें यदि आप जहां पहले कार्यरत थे वहां पर खाली है (अर्थात नियमित शिक्षक नहीं आए हैं) तो आपको उसकी स्कूल में पुनः नियुक्त किया जाएगा,भर्ती में शामिल होने के लिए ऐसे अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल लॉगिन करने के बाद उपलब्ध जॉइनिंग रिक्वेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण करेगे|
- लेकिन एक बार आप अपने विद्यालय में इस वर्ष की भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त करें, अधिक जानकारी आगे दी गई है|www.newsjobmp.com
2.अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नवीन आवेदको के लिए आवेदन की प्रक्रिया|
www.newsjobmp.com
- ऐसे अभ्यर्थी जो अतिथि शिक्षक (MP Guest Teacher Vacancy 2024) के लिए इस वर्ष पहली बार आवेदन किया है या आवेदन तो पहले भी किया है लेकिन पूर्व वर्ष में कहीं स्कूल नहीं मिला था तो ऐसे आवेदक रिक्त पदों की जानकारी देखें,आप के विषय या पद की पोस्ट किस स्कूल में खाली है,इसके बाद संबंधित विद्यालय में ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा,अतिथि शिक्षक आवेदन आगे दिया गया है वहां से डाउनलोड करें|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती क्या है? What is MP Guest Teacher Bharti?
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक की अस्थाई पूर्ति हेतु एक शैक्षणिक सत्र के लिए अस्थाई शिक्षकों की व्यवस्था की जाती है, यह व्यवस्था किसी स्कूल में तब तक निरंतर चलती रही थी है जब तक किसी रक्त पद पर कोई स्थाई शिक्षक नहीं आ जाता, स्थाई शिक्षक की नियुक्ति होने के बाद उसे पद से पूर्व नियुक्त अतिथि शिक्षक को हटा दिया जाता है|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती में पात्रता परीक्षा की उपयोगिता होगी या नहीं?
इस वर्ष अतिथि शिक्षक भर्ती से पूर्व अभ्यार्थियों से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की जानकारी जुड़वाई गई है,ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि इस बार पात्रता परीक्षा अभर्थियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जा सकती है हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है|newsjobmp
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक की सैलरी क्या है? What is the salary of guest teacher in Madhya Pradesh?
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक में सैलरी ₹10,000 से ₹18,000 तक निर्धारित है जो अलग-अलग वर्गों में अलग-अलग निर्धारित है|newsjobmp
- अतिथि शिक्षक वर्ग-1 वेतन:₹18,000/-
- अतिथि शिक्षक वर्ग -2 वेतन:₹14,000/
- अतिथि शिक्षक वर्ग -3 वेतन:₹10,000/
संबंध अन्य जानकारियां
- मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों की भर्ती 2024 आवेदन एवं अन्य जानकारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती रिक्त पदों की जानकारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश ग्रामीण डाक सेवक के 4011 पदों पर भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश नगर पालिका भर्ती MP Nagar Palika HSR Bharti यहां से देखें
- मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा 2024 आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें
- MP Vocational Teacher Bharti 2024,मध्यप्रदेश वोकेशनल शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों में 6800 पदों के लिए आवेदन यहां से देखें
- MP Gram Panchayat LYS Bharti 2024 मध्यप्रदेश पंचायत भर्ती
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक TET वेरीफिकेशन स्थिति- यहां से देखें
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद या जानकारी के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें