MP Gram Panchayat LYS Bharti 2024-मध्यप्रदेश ग्राम पंचायतों के अंतर्गत गांवों में स्थानीय युवा को फसल सर्वेक्षण कार्य हेतु आवेदन एवं चयन प्रक्रिया का नवीन आदेश जारी किया गया है, इसमें कक्षा 8वीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Panchayat LYS Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश पंचायत भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन से संबंधित अधिक जानकारी
1.पद का नाम-MP Panchayat LYS Bharti 2024
2.आवेदन का प्रकार- एमपी पंचायत भर्ती के इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश पंचायत भर्ती के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 निर्धारित है|
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) निर्धारित है|
5.आयु सीमा-MP Panchayat LYS Job Age Limit
- एमपी पंचायत भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Panchayat LYS Vacancy Qualification
- मध्यप्रदेश पंचायत भर्ती आवेदन हेतु आवेदक कक्षा 8वीं पास होना चाहिए|
- आवेदक के पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए|
- जिस गांव के लिए आवेदन करना चाहते हैं वहां का स्थानीय निवासी होना चाहिए|
MP Panchayat LYS Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail| मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत भर्ती 2024 से संबंधित अन्य विवरण
राशि भुगतान एवं कार्य-स्थानीय युवा को फसल सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रति सर्वे नंबर प्रथम फसल हेतु राशि रूपये 08/-(आठ रूपये) एवं प्रत्येक अतिरिक्त दर्ज फसल हेतु राशि रूपये 02/- (दो रूपये), इस प्रकार प्रति सर्वे नंबर अधिकतम् राशि रूपये 14/- (चौदह रूपये) देय होगी।
मध्यप्रदेश भू-अभिलेख नियमावली के अनुसार फसल गिरदावरी का कार्य वर्ष में 03 बार (मौसम खरीफ/रबी/जायद) में सारा एप के माध्यम से संपन्न किया जाता है। जिसका उपयोग उपार्जन, फसल बीमा आदि योजनाओं में सतत् रूप से किया जा रहा है। फसल गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है, जो प्रत्येक मौसम हेतु लगभग 45 दिवस की कार्यवाही है जिसमें जियो फेंस (पार्सल लेवल) तकनीक के माध्यम से खेत मे बोई गई फसल का फोटो खींचकर फसल सर्वेक्षण का कार्य नियत अंतराम में पूर्ण किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
- आवेदन की PDF डाउनलोड करें|
- इसके बाद आवेदन की लिंक पर जाएं|
- आवेदन की लिंक ओपन होने के (Register As Internal User) आवेदन में अपनी जानकारी भरें एवं डाउनलोड आवेदन PDF को अपलोड करने के बाद सबमिट करें |
- आवेदन सभी के लिए निशुल्क (फ्री)
आवेदन PDF का प्रिंट आउट इस प्रकार भरें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस प्रकार करें
संबंध अन्य जानकारियां
- मध्यप्रदेश ग्रामीण डाक सेवक के 4011 पदों पर भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों के लिए आवेदन जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन सूची एवं अन्य सूचना जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती सरकारी कॉलेजों में 611 पदों पर भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन यहां से देखें
- MP Vocational Teacher Bharti 2024,मध्यप्रदेश वोकेशनल शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों में 6800 पदों के लिए आवेदन यहां से देखें
- मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती आवेदन एवं चयन प्रक्रिया यहां से देखें
- मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती एवं चयन प्रक्रिया 2024 यहां से देखें
- मध्यप्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी जानकारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती में शामिल एवं रिक्त पदों का विवरण यहां से देखें