MP Super 100 Online Form 2025,मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

MP Super 100 Exam Online Form 2025-मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 तक निर्धारित है,योग्य विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं परीक्षा 03 अगस्त 2025 को आयोजित होगी अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Super 100 Exam Online Form 2025,मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना से संबंधित विवरण|MP Super 100 Exam 2025 More Detail

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत कक्षा 11वीं एवं 12वी में शासकीय स्कूल भोपाल/इन्दौर में अध्ययन के साथ JEE, NEET और CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी|जिन विद्यार्थियों का इस परीक्षा के माध्यम से चयन होगा कोचिंग,पढ़ाई,छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क (फ्री) सरकार द्वारा रहेगी|
  • 1.सुपर 100 आवेदन फॉर्म मे एमपी बोर्ड के 10वीं कक्षा में "अध्यनरत " वाले छात्र/छात्रा पात्र होगे (केवल शासकीय विद्यालयों के नियमित विद्यार्थी)|
  • 2.माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024-25 में पास होना चाहिए|
  • 3.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 तक है|
  • 4. परीक्षा तिथि- 03 अगस्त 2025 को आयोजित होगी|
  • 5. परीक्षा केंद्र-एमपी के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होंगी|
  • आवेदन शुल्क- सभी के लिए ₹200 निर्धारित है|
  • MP Super 100 Admit Card 2025 Download Click Here

  • ऑनलाइन आवेदन यहां से करें Click Here

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|MP Super 100 Online Form 2025|

  • MP Super 100 ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
  • लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में एमपी बोर्ड का रोल नंबर दर्ज करें|
  • दूसरे विकल्प कोड कैप्चर कोड भरें|
  • अंत में सर्च विकल्प पर क्लिक करें और एमपी सुपर 100 योजना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें|