मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना से संबंधित विवरण|MP Super 100 Exam 2025 More Detail
मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के अंतर्गत कक्षा 11वीं एवं 12वी में शासकीय स्कूल भोपाल/इन्दौर में अध्ययन के साथ JEE, NEET और CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी|जिन विद्यार्थियों का इस परीक्षा के माध्यम से चयन होगा कोचिंग,पढ़ाई,छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क (फ्री) सरकार द्वारा रहेगी|
- 1.सुपर 100 आवेदन फॉर्म मे केवल MPBSE के 10वीं कक्षा में "अध्यनरत " वाले छात्र/छात्रा पात्र होगे (केवल शासकीय विद्यालयों के नियमित विद्यार्थी)|
- 2.माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में 33 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के विद्यार्थी ही पात्र है।
- 3.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2025 तक है|
- ऑनलाइन आवेदन यहां से करें Click Here
मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|MP Super 100 Online Form 2025|
- MP Super 100 ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में एमपी बोर्ड का रोल नंबर दर्ज करें|
- दूसरे विकल्प कोड कैप्चर कोड भरें|
- अंत में सर्च विकल्प पर क्लिक करें और एमपी सुपर 100 योजना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें|