MP Guest Teacher TET Status:मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक पात्रता परीक्षा वेरीफिकेशन की स्थिति देखें

MP Guest Teacher TET Status-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की जानकारी जोड़े जाने सबंधी कार्य वर्तमान में चल रहा है, पात्रता परीक्षा पास संबंधित जानकारी जुड़वाने वाले अभ्यर्थी अपने मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक टीईटी वेरिफिकेशन स्थिति को स्वयं देख सकते हैं,इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है|

MP Guest Teacher TET Status:मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक पात्रता परीक्षा वेरीफिकेशन की स्थिति देखें

MP Atithi Shikshak TET Status| मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक पात्रता परीक्षा वेरिफिकेशन स्थिति कैसे देखें 

  • सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर जाकर अपनी प्रोफाइल लॉगिन करें|
  • प्रोफाइल लॉगिन होने के बाद वापसी (फिर से) इसकी पेज पर आ जाएं अब दूसरी लिंक पर जाए|
  • MP Atithi Shikshak TET Status की लिंक ओपन होने के बाद आपके सामने एक कैप्चर कोड डालने का ऑप्शन प्रदर्शित हो रहा होगा इसमें कैप्चर कोड डालें, जैसे नीचे फोटो ना बताया गया है|

  • MP Atithi Shikshak TET Status| मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक पात्रता परीक्षा वेरिफिकेशन स्थिति कैसे देखें

  • इसके बाद View Detail लिखा होगा उसे पर क्लिक करें अब आपके सामने एमपी अतिथि शिक्षक पात्रता परीक्षा वेरीफिकेशन स्थिति की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी|

1.एमपी अतिथि शिक्षक प्रोफाइल लॉगिन- यहां से करें


2.मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक TET वेरीफिकेशन स्थिति- यहां से देखें 

सूचना-पहले प्रोफाइल लॉगिन करें इसके बाद ही TET की स्थिति देख पाएंगे, यदि इसके बाद भी स्थिति नहीं देख पा रहे हैं तो लॉगिन होने के बाद प्रोफाइल के नीचे TET Qualification लिखा होगा वहां क्लिक करें ऑप्शन प्रदर्शित हो जाएगा|



अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां से व्हाट्सएप पर जुड़े