MP ANM Application Form 2024-मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा 2024 के आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,इसकी परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा प्रदेश के भोपाल,सागर,ग्वालियर,उज्जैन,सतना,रीवा इंदौर,जबलपुर एवं रतलाम में ऑनलाइन माध्यम से 28 एवं 29 अगस्त 2024 को आयोजित होंगी,आवेदन एवं परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP ANM Exam 2024 More Detail|मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा 2024 से संबंधित अधिक जानकारी
1.पद का नाम-MP ANM Exam 2024
2.आवेदन शुरू- एमपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई 2024 से शुरू होंगे| newsjobmp
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 निर्धारित है, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य वर्ग-₹400/
- EWS/OBC,SC/ST-₹200/
5.आयु सीमा- MP ANM Exam Age Limit
- एमपी ANM आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए|
6.योग्यता- MP ANM Application Form Qualification
- एमपी ए.एन.एम. के लिए आवेदन हेतु 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों को लेकर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 5 प्रतिशत अंक की छूट रहेगी।
- आवेदन के लिए उम्मीदवार मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है ।
- मध्यप्रदेश की आशा कार्यकर्ताओ के लिये सरकारी ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रों में 25 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण लागू होगा।
Madhya Pradesh ANM 2024,Application Form, Notification And Exam Date|मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा 2024 से संबंधित अन्य विवरण
MP ANM Exam Date 2024|मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा की तिथि|
एमपी ए.एन.एम परीक्षा 28 एवं 29 अगस्त 2024 को दो पालियों में प्रदेश के भोपाल,सागर,इंदौर,जबलपुर,ग्वालियर,उज्जैन,सतना,रीवा एवं रतलाम में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होंगी|newsjobmp
संबंध अन्य जानकारियां
- MPPSC MP Health Department Bharti 2024
- मध्यप्रदेश ग्रामीण डाक सेवक के 4011 पदों पर भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश नगर पालिका भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती एडमिट कार्ड जारी यहां से देखें
- MPPSC Pre Result 2024 यहां से देखें
- MP Ruk Jana Nahi Result यहां से देखें