MPESB द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत लगभग 660 पदों पर मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2025 की परीक्षा 28 फरवरी 2025 से प्रस्तावित है,मध्य प्रदेश के अभ्यर्थी द्वारा इस भर्ती परीक्षा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। नीचे मध्यप्रदेश महिला पर्यवेक्षक भर्ती से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि का विवरण दिया गया है देखें|
मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती योग्यता|MP Anganwadi Supervisor Bharti Qualification
- आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक भर्ती आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना आवश्यक है|
- पहले से कार्यरत विभागीय कर्मी के लिए 12वीं पास होना चाहिए|newsjobmp
- जो अभ्यर्थी इस योग्यता को पूरा करते हैं वह इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे
- भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|newsjobmp
एमपी महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती आयु सीमा|MP Anganwadi Supervisor Vacancy Age Limit
- एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए एवं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है|newsjobmp
- विभागीय कार्यरत आवेदक के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं रहेगा|newsjobmp
एमपी सुपरवाइजर आवेदन आवेदन शुल्क 2025| MP Mahila Supervisor Job 2025
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-500/
- आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-250/
मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर भर्ती आवेदन प्रक्रिया 2025| MP Anganwadi Mahila Supervisor Recruirement Application Form 2025
newsjobmp-आवेदन की प्रक्रिया एमपी कर्मचारी चयन मंडल यानी MPESB के एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर की जाएगी जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके लिए आवेदन 09-01-2025 से शुरू है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 23-01-2025 तक निर्धारित है, मध्य प्रदेश महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित होंगी|
परीक्षा प्रक्रिया-MPESB MP Anganwadi Supervisor Exam Pattern And Selection Process
एमपी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती प्रक्रिया 2025 के अंतर्गत यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से मध्य प्रदेश के भोपाल,सागर,इंदौर जबलपुर,ग्वालियर,सतना,उज्जैन, रतलाम, बालाघाट,सीधी,नीमच एवं खंडवा शहरों में आयोजित की जाएगी, परीक्षा में 200 अंकों का चार भागों में विभाजित करके पेपर लिया जाएगा, newsjobmp प्रथम खंड पोषण एवं स्वास्थ्य- कुल अंक 55,द्वितीय खंड सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति- अंक 55,तृतीय खंड प्रबंधकीय गुण-कुल अंक 45,चतुर्थ खंड शिशु की प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा -कुल अंक 45 के भागों में आयोजित होगा, विषयवार सिलेबस की विस्तृत जानकारी ऊपर दी लिंक से देखें|