मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती से बीएड डिग्री बाहर आदेश जारी,MP Teacher Bharti B.Ed New Order 2024

MP Teacher Bharti B.Ed New Order- मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक यानी शिक्षक भर्ती वर्ग 3 से बीएड की डिग्री को बाहर कर दिया गया है इसके संबंध में नवीन आदेश जारी भी जारी कर दिया गया है,नियुक्त शिक्षकों की नियुक्तियां भी रद्द करने का आदेश दिया गया है एवं आगामी शिक्षक भर्ती में भी अब B.ED योग्यताधारी आवेदन नहीं कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती से बीएड डिग्रीधारी बाहर आदेश जारी,MP Teacher Bharti B.Ed New Order 2024

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्रीधारी बाहर एवं नियुक्तियां निरस्त आदेश|MP B.Ed New Order 2024 Teacher Bharti 

newsjobmp-जारी आदेश में कहा गया है कि प्राथमिक शिक्षक की व्यावसायिक योग्यता बीएड के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पारित आदेश में एनसीटीई की निरस्त किया है। इस निर्णय के आधार पर बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्र नहीं होंगे। मध्यप्रदेश में बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक नियोजन में सम्मिलित नहीं करने संबंधित याचिकाओं में उच्च न्यायालय जबलपुर में पारित आदेश में यह निर्णय दिया गया है कि दिनांक 11.08.2023 के पूर्व नियुक्त बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षक की अभ्यर्थिता को ही मान्य किया जाए अर्थात माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के उक्त आदेशों के अनुसार दिनांक 11.08.2023 को एवं इसके पश्चात नियुक्त बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों की प्राथमिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति मान्य नहीं होगी। अतः उक्त के कम में निर्देशित किया जाता है कि परिशिष्ट 1 एवं परिशिष्ट 2 पर संलग्न सूची अनुसार नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों की व्यावसायिक योग्यता का जिले में उपलब्ध रिकार्ड से परीक्षण कर बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति तत्काल निरस्त करें। सुझावात्मक प्रारूप संलग्न है। यदि संलग्न सूची में किसी अभ्यर्थी की योग्यता में त्रुटिवश बीएड के स्थान पर डीएड लिखा है तो उसकी नियुक्ति भी माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुक्रम में निरस्त करनी होगी। संलग्न सूची के अलावा जिले में 11.08.2023 को अथवा इसके पश्चात नियुक्त कोई अन्य बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षक है, तो तत्काल नियुक्ति निरस्त करें।

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्रीधारी बाहर एवं नियुक्ति निरस्त आदेश|MP B.Ed New Order 2024 Teacher Bharti


संबंधित अन्य जानकारियां