मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग भर्ती 2024 विभिन्न पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Warehousing HSR Bharti 2024

MP Warehousing HSR Bharti-मध्यप्रदेश में चौकीदार,कम्प्यूटर ऑपरेटर,उपयंत्री( इंजीनियर),स्‍टेनो, लेखपाल एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होंगे आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक है,अभ्यर्थियों का चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग भर्ती 2024 विभिन्न पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Warehousing HSR Bharti 2024

MP Warehousing HSR Bharti More Detail|मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.पद का नाम- MP Warehousing HSR Bharti 2024
2.आवेदन शुरू-इन पदों पर आवेदन 28 अगस्त 2024 से शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-एमपी वेयरहाउसिंग भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक है तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
4.आवेदन शुल्क- newsjobmp
  • इस भर्ती के लिए आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) है|
5.आयु सीमा-MP Warehousing HSR Job Age Limit 
  • मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Warehousing HSR Vacancy Qualification 
  • संबंध पद में डिग्री-डिप्लोमा,अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है अधिक जानकारी आगे दी गई है|

Madhya Pradesh Warehousing HSR Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail| मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग भर्ती से संबंधित अन्य विवरण 

पदों का विवरण 

  • एमपी चौकीदार भर्ती -48
  • सहायक लेखपाल -4
  • कनिष्‍ठ सहायक सह डाटा एण्‍ट्री ऑपरेटर -2
  • स्‍टेनो टायपिस्‍ट -1
  • उपयंत्री -2
  • उपयंत्री (संविदा) -1
  • सहायक (गुणवत्‍ता नियंत्रक) -5
  • सहायक गुणवत्‍ता नियंत्रक (संविदा) -2
योग्यता 
  • चौकीदार –कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
  • उपयंत्री – सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा 
  • सहायक (गुणवत्‍ता नियंत्रक) – कृषि में बीएससी एवं कंप्यूटर डिप्लोमा।
  • एमपी सहायक लेखपाल – सीए/BBA/वित्त//आईसीडब्ल्यूए/एमएबी और कंप्यूटर डिप्लोमा। newsjobmp
  • कनिष्‍ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर– स्नातक (ग्रेजुएशन) और कंप्यूटर डिप्लोमा या संबंधित डिग्री/डिप्लोमा और वैलिड सीपीसीटी स्‍कोर कार्ड होना चाहिए।
  • स्‍टेनो टायपिस्‍ट – ग्रेजुएशन और हिंदी स्टेनो टाइपिस्ट (80 वर्ड एमपी), कंप्यूटर डिप्लोमा और सीपीसीटी।
  • अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें
  • नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
  • आवेदन यहां से डाउनलोड करें

संबंधित अन्य जानकारियां