मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक स्कूल चयन हेतु आवेदन 2024| MP Atithi Shikshak School Choice Feeling Form 2024
- जिन आवेदकों का किसी कारणवश स्कोर कार्ड हेतु आवेदन मे दर्ज योग्यता का सत्यापन नही हो सका है, ऐसे आवेदकों हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर सत्यापन करना- 13 सितंबर 2024 तक| newsjobmp
- आवेदकों द्वारा पोर्टल पर शाला विकल्प का चयन एवं शाला विकल्प चयन में संशोधन करना- 15 सितंबर 2024 तक|
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती स्कूल चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन यहां से करें Click Here
- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती रिक्त पदों की जानकारी यहां से देखें
- अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2024 का नवीन आदेश एवं निर्देश की PDF यहां से डाउनलोड करें 12/09/2424
स्कूल चयन आवेदन कैसे करें दिए गए फोटो में देंखे
1-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती स्कूल चयन के संबंध में दिशा निर्देश
- आवेदक जिनके पास सत्यापित स्कोर कार्ड उपलब्ध है एवं आधार ई-केवाईसी है,वह ऊपर दी गई लिंक से लॉगिन करें।
- आवेदक को सर्वप्रथम अपनी प्रोफाइल प्रदर्शित होगी जिसमें वह अपनी फोटो अपलोड करेगे। अपलोड फोटो का साईज 300 KB से अधिक नहीं हों।
- आवेदक Guest Faculty Counseling ऑप्शन का चयन कर View My Vacancy ऑप्शन के माध्यम से आवेदक के स्कोर कार्ड मे उपलब्ध पेनल के आधार पर रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगें।
- अतिथि शिक्षक हेतु संम्भावित रिक्तियां GFMS पोर्टल पर आवेदक के लॉगिन पर जिलेवार, ब्लॉकवार, पेनलवार प्रदर्शित होगी, जिसमे अतिथि शिक्षक रिक्ति कोड एवं रिक्तियों की संख्या भी प्रदर्शित होगी।
- आवेदक शाला विकल्प चयन करने हेतु अतिथि शिक्षक रिक्ति कोड को दर्ज करें। रिक्ति कोड की जानकारी दर्ज करने के उपरांत विद्यालय एवं संबंधित रिक्ति के पेनल की जानकारी प्रदर्शित होगी newsjobmp
- शाला विकल्प चयन करने हेतु आवेदकों को विकल्प चयन हेतु कोई सीमा निर्धारित नहीं है। अतः आवेदक अधिक से अधिक संख्या मे शाला विकल्प का चयन करें।
- आवेदक द्वारा शाला विकल्प चयन करने के उपरांत जानकारी मे त्रुटि होने पर त्रुटिपूर्ण शाला के विकल्प को डिलीट कर सकेगे, किन्तु आवेदक शाला विकल्प चयन की जानकारी लॉक करने के उपरांत जानकारी मे किसी भी तरह का संशोधन नही होगा।
- शाला विकल्प चयन की कार्यवाही सावधानीपूर्वक करे। जानकारी एक वार लॉक होने के उपरांत किसी भी प्रकार का संशोधन नही किया जायेगा।
- यदि किसी आवेदक का एक से अधिक पेनल मे स्कोर कार्ड है, तो वह समस्त पेनल मे शाला विकल्प का चयन कर सकेगा।
- पेनल सह-शाला की प्राथमिकता के आधार पर शाला आवंटन होगा। यदि किसी आवेदक का स्कोर कार्ड पेनल SSS-1, SSS-2, SSS-3 तीनो का है, तो वह आवेदक जिस पेनल मे जिस स्कूल को प्राथमिकता देना चाहता है, उसी क्रम में शाला विकल्प का चयन करें। उदाहरण के लिए किसी आवेदक का SSS-2 का 1 स्कूल पहली प्राथमिकता है तथा SSS1 का 1 स्कूल दूसरी प्राथमिकता के रूप में चयन कर सकता है। पेनल के साथ रिक्तियों का क्रम आवेदक को निर्धारित करना होगा विद्यालय आवंटन संबंधित के द्वारा दी गई शालाओं की प्राथमिकता के क्रम मे होगा। अर्थात जिस शाला का पोर्टल रिक्ति कोड प्राथमिकता क्रम मे दर्ज करें वही पेनल एवं रिक्ति मेरिट क्रम में आवंटित होगी।
- आवेदक द्वारा शाला विकल्प चयन की जानकारी दर्ज करने के उपरांत Submit And Lock करेगें।
- सामान्य निर्देशः-
- आवेदक का किसी एक पेनल मे विद्यालय आवंटन होने पर दूसरे पेनल मे विद्यालय आवंटन नही होगा।
- आवेदकों को यह सूचित किया जाता है, कि वे अपनी सुविधा के अनुसार रिक्तियों को पृथक से कागज पर लिख लें एवं प्राथमिकता क्रम निर्धारित करने के उपरांत ही प्रविष्टि करें। जैसे-जैसे विद्यालय की प्रविष्टि करेगें उसी के आधार उसी के अनुसार प्राथमिकता निर्धारित होती जायेगी।
- अतिथि शिक्षक हेतु रिक्तियां परिवर्तनशील होगी जैसे- नवीन शिक्षक की पदस्थपना, स्थानान्तरण, उच्च पद प्रभार, सेवानिवृत, मृत्य एवं अन्य कारण से। अतः किसी रिक्ति विशेष पर अतिथि रखे जाने की बाध्यता नही होगी। इस हेतु अतिथि शिक्षक कोई क्लेंम दर्ज नही कर सकेगे।
- विद्यालय मे नियमित शिक्षक की पदस्थापना होने पर अतिथि शिक्षक की सेवायें स्वतः ही समाप्त होगी।
- विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के समय पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्ति के विरूद्ध ही ज्वॉइनिंग की रिक्वेस्ट शाला प्रभारी को पोर्टल के माध्यम से की जायेगी।