मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती विभिन्न जिलों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Bijli Vibhag Bharti 2024 New

MP Bijli Vibhag Bharti 2024-मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती के अंतर्गत जबलपुर,छिंदवाड़ा नरसिंहपुर,सिवनी,बालाघाट,मंडला,डिंडोरी,छतरपुर, कटनी,सागर,दमोह,पन्ना,टीकमगढ़,रीवा,सतना,सीधी सिंगरौली,शहडोल,अनूपपुर एवं अन्य जिलों में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा स्नातक एवं तकनीकी अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2024 निर्धारित है भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती विभिन्न जिलों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Bijli Vibhag Bharti 2024 New

MP Bijli Vibhag Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.पद का नाम-MP Bijli Vibhag Bharti 2024
2.आवेदन का प्रकार-इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होंगे आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- एमपी बिजली विभाग भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2024 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
4.आवेदन शुल्क-newsjobmp
  • इन पदों पर सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क (फ्री) है|
5.आयु सीमा-MP Bijli Vibhag Job Age Limit 
  • MP बिजली विभाग भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट रहेगी|
6.योग्यता- Madhya Pradesh Bijli Vibhag Vacancy Qualification 
  • योग्यता-B.Com,BBA/Social Work,B.E/B.Tech,ITI Diploma एवं संबंध पद में योग्यता पद के अनुसार योग्यता का विवरण आगे दी गया है|

Madhya Pradesh Bijli Vibhag Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail| मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती से संबंधित अन्य विवरण 

योग्यता,पदों का विवरण एवं अन्य जानकारी
Madhya Pradesh Bijli Vibhag Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail| मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती से संबंधित अन्य विवरण

भर्ती में शामिल पदों का विवरण
  • ग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल
  • ग्रेजुएट सिविल
  • ग्रेजुएट वाणिज्य एवं लेखा संकाय
  • ग्रेजुएट मानव संसाधन शाखा
  • तकनीकी (डिप्लोमा) इलेक्ट्रिकल
  • तकनीकी (डिप्लोमा) सिविल
  • MP Bijli Vibhag Bharti 2024 

आवेदन कैसे करें

  • योग्य इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड कर अधोहस्ताक्षरकर्ता को कार्यालय SPB-2 केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान नयागांव जबलपुर (म.प्र.) 482008 में दिनाँक 21/09/2024 सांय 5:30 बजे तक निम्नलिखित आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वसत्यापित छायाप्रतियों सहित डाक से अथवा स्वयं प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10 वीं क्लास/एस.एस.सी/ मेट्रिकुलेशन की अंकसूची।
  • 12 वीं की अंकसूची।
  • डिग्री/डिप्लोमा का प्रमाण पत्र/अंकसूची।
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • शारीरिक विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  • फोटो आई.डी. का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / पैन कार्ड)।
  • • NATS का एनरोलमेंट क्रमांक ।
  • अभ्यर्थी को अप्रेंटिसशिप पोर्टल https://nats.education.gov.in/ पर अपना पंजीयन कर अपना अप्रेन्टिस प्रोफाइल कम्प्लीट करना अनिवार्य है। बिना अप्रेन्टिस प्रोफाइल कम्प्लीट किए बिना उन्हे अप्रेन्टिसशिप का कान्ट्रैक्ट ऑफर नहीं किया जा सकता है। अभ्यर्थी के पास वैध अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन संख्या होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी (candidate) से संबंधित समस्त जरूरी निर्देश (जैसे Registration, Profile Completion, Apply for Establishment etc.)