मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है|एमपी के EWS,OBC,SC/ST वर्ग के जाति प्रमाण घर बैठे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं,इसमें पुराने एवं नवीन सभी प्रकार प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है|
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें डाउनलोड करें|MP Caste Certificate Download
मध्यप्रदेश EWS,OBC,SC/ST वर्गों के जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) डाउनलोड की प्रक्रिया आगे बताई गई है|
1.सबसे पहले आवेदन की स्थिति जाने वाले विकल्प पर जाएं,इसकी लिंक विवरण के सबसे नीचे दी गई है|
2.आवेदन की स्थिति वाला पेज ओपन होने के बाद प्रदर्शित विकल्प में पंजीयन क्रमांक/मोबाइल नंबर दर्ज करें (पंजीयन क्रमांक पुराने प्रमाण पत्र या आवेदन पत्र पर दिया होगा)
3.जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चर कोड भरे एवं खोज वाले विकल्प जाए|
4.नवीन पेज ओपन होने के बाद दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र विवरण के नीचे कुछ विकल्प प्रदर्शित हो रहें होंगे,साइट के विकल्प को आगे बढ़ाएं|
5.प्रदर्शित विकल्पों में से सबसे अंत में सातवें नंबर पर प्रमाणपत्र/आदेश के विकल्प पर जाएं|
6.अब स्क्रीन पर प्रमाण पत्र की पूरी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी,प्रिंट के ऑप्शन से डाउनलोड करें|