मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा एवं एडमिट कार्ड की सूचना जारी,MPPSC SET Admit Card 2024 And Exam Date

MPPSC SET Admit Card 2024 And Exam Date- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET Exam) का आयोजन किया जाना है इस परीक्षा की तिथि एवं एडमिट कार्ड से संबंध सूचना जारी कर दी गई है|
MPPSC SET Admit Card 2024 And Exam Date, मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा एवं एडमिट कार्ड की सूचना जारी

MPPSC SET Exam Date 2024| मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा तिथि (MP SET)

एमपीपीएससी सेट परीक्षा 15 दिसम्बर 2024 को भोपाल,सागर,जबलपुर,ग्वालियर,इंदौर,रीवा,सतना, नर्मदापुरम,उज्जैन,शहडोल,खरगोन एवं रतलाम जिलों के केन्द्रों पर ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होंगी, दोनों प्रश्न-पत्रों में सम्मिलित रूप से न्यूनतम अर्हता का प्रतिशत अनारक्षित श्रेणी के लिए 40% एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,EWS एवं दिव्यांगजन के लिए 35% निर्धारित किया गया है|एमपी सेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर अभ्यर्थी मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य पदों की भर्ती में शामिल होंगे सकेंगे|

MPPSC MP SET Admit Card 2024 Download|एमपीपीएससी सेट एडमिट कार्ड

मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 15/12/2024 को ऊपर दिए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी,परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के MPPSC SET Admit Card डाउनलोड करने के लिए 7 से 9 दिसंबर 2024 को जारी किए जाएंगे अभ्यर्थी नीचे दी गई लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
 

एमपी सेट परीक्षा के संबंध जारी नवीन सूचना

एमपी सेट परीक्षा के संबंध जारी नवीन सूचना

MPPSC MP SET Admit Card 2024 Download|एमपीपीएससी सेट एडमिट कार्ड