MP Anganwadi Bharti Result And Merit List 2026,मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट प्रक्रिया जारी

MP Anganwadi Result And Merit List 2026-मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट प्रक्रिया जारी कर दी गई है|एमपी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 4,767 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे,इसमें सहायिका के 3194 पद एवं कार्यकर्ता के 1573 पदों को शामिल किया गया हैं,एजेंसी द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार हो चुकी है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Anganwadi Bharti Result And Merit List 2026,मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट प्रक्रिया जारी

MP Anganwadi Result 2026 Process |मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी रिजल्ट प्रक्रिया कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2026
newsjobmp-एमपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती में किसी भी प्रकार की परीक्षा आयोजित नहीं होगी,उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको (प्रतिशत) एवं निर्धारित अन्य नम्बरों मापदंडों सहित 100 अंकों के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची बनाई गई है|इसमें सबसे अधिक अंक कक्षा 12वीं के जोड़े गए हैं इसमें कार्यकर्ता आवेदक को 40% तक यानी 25 अंक दिए गए हैं और सहायिका आवेदक को 40% तक अंक यानी 35 अंक दिए गए हैं|दोनों में 40 प्रतिशत अंक के बाद प्रत्येक 02 प्रतिशत पर 1 अंक जोड़ा गया है|

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां|MP Anganwadi Result And Merit List important date detail 2026

newsjobmp-प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तैयार हो चुकी है,प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रवार तैयार सूची को संबंधित परियोजना अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी के लिए भेज दिया गया है|चयन समिति कार्यवाही के बाद मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट 25 जनवरी से 04 फरवरी 2026 के बीच जारी कर दी जाएगी (MP Anganwadi Merit List And Result Date)|अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर देखें|
  • चयन समिति द्वारा कार्यवाही विवरण अपलोड करने की तिथि: 23 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि: 25 जनवरी से 04 फरवरी 2026 के बीच  newsjobmp
  • प्रोविजनल दावे/आपत्ति दर्ज करने की तारीख: गांव/वार्ड की मेरिट लिस्ट जारी होने के 07 दिनों के अन्दर (फरवरी 2026)
  • परियोजना अधिकारी द्वारा तथ्यात्मक टीप प्रस्तुत करना: 04 फरवरी से 16 फरवरी 2026 तक
  • जिला स्तरीय समिति द्वारा आपत्ति निराकरण: 11 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक newsjobmp
  • आंगनवाड़ी भर्ती की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि: फरवरी-मार्च 2026 तक
  • नियुक्ति पत्र जारी होने की तिथि:मार्च-अप्रैल 2026 तक

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट में अंकों का विवरण| MP Anganwadi Result And Merit List Number Detail Karykarta And Sahayika Bharti 2026

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सूची विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रवार योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जाएगी। योग्यता सूची तैयार करने हेतु अधिकतम 100 अंक निर्धारित किये गये है, जिसका विवरण निम्नानुसार है
  1. शैक्षणिक योग्यता- कक्षा 12वीं में (हायर सेकण्डरी) कार्यकर्ता आवेदक को 40 प्रतिशत तक 25 अंक एवं सहायिका आवेदक को 40% तक अंक 35 अंक दिए गए हैं, दोनों में 40 प्रतिशत से अधिक अंको में प्रत्येक 02 प्रतिशत पर 01 अंक जोड़ा गया है
  2. उच्च शैक्षणिक योग्यता-उच्च शैक्षणिक योग्यता स्नातक अथवा स्नातक से उच्च होने पर यानी जिसकी ग्रेजुएशन   -10 अंक दिए गए हैं|
  3. (SC/ST) का प्रमाण पत्र-यदि आवेदक ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) का प्रमाण पत्र अपलोड किया है तो ऐसे अभ्यर्थियों को-05 अंक दिए गए हैं| newsjobmp
  4. BPL राशनकार्ड-गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की महिला अभ्यर्थी के लिए-05 अंक दिए गए हैं|
  5. विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा/30 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिला अभ्यर्थी के लिए-05 अंक
  6. अनुभव-आंगनवाड़ी केन्द्रों की सहायिका / पूर्व की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / आशा कार्यकर्ता / ऊषा कार्यकर्ता / पूर्व में अन्य स्थान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में 05 वर्ष का कार्य अनुभव-10 अंक (newsjobmp केवल कार्यकर्ता पद के लिए)
  7. बोनस अंक- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/पूर्व की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / आंगनवाड़ी सहायिका की सेवाकाल के दौरान आकस्मिक मृत्यु (प्राकृतिक/दुर्घटनावश) होने पर मृतक कार्यकर्ता / सहायिका की बेटी यदि योग्यता रखती है तो संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / आंगनवाड़ी सहायिका / पूर्व की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अविवाहित / विधवा / परित्यक्ता बेटी (परिवार पर आश्रित) के अंतर्गत आने वाले आवेदकों के लिए-10 अंक 

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें|How to download MP Anganwadi Result And Merit List 2026?

मेरिट लिस्ट गांव/वार्ड के अनुसार अलग-अलग जारी होगी,इसमें कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए अलग-अलग सूची बनाई गई है|
इसमें उम्मीदवारों का समस्त विवरण प्रदर्शित होगा|


आंगनवाड़ी भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद या जानकारी के लिए +917247520304 दिए गए नम्बर पर संपर्क करें|