MP SET Syllabus 2024| MPPSC MP SET Exam Pattern 2024|MP SET Syllabus Information| MPPSC SET 2024| MP SET Syllabus in hindi PDF| MP SET Syllabus Download link
General Paper on Teaching & Research Aptitude
Computer Science & Application
Computer Science & Application
MPSET से संबंधित अधिक जानकारी एवं आवेदन यहां से देखें
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के नवीन निर्देशों के परिपालन में परीक्षा योजना निम्नानुसार आयोजित की जाएंगी :-
राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 में कुल दो प्रश्न-पत्र होंगे।
1.प्रथम प्रश्न पत्र ( अनिवार्य) :- सामान्य प्रश्न-पत्र शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति (General Paper on Teaching and Research Aptitude)वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न-पत्र होगा जिसमें कुल प्रश्न 50 (पचास) होंगे अभ्यर्थी को सभी प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न 02 (दो) अंकों का होगा। प्रथम प्रश्न-पत्र कुल 100 (सौ) अंकों का होगा एवं परीक्षा अवधि एक घंटा (60 मिनिट) होगी
2.द्वितीय प्रश्न-पत्र :- चयनित (ऐच्छिक) विषय का होगा। द्वितीय प्रश्न-पत्र में कुल 100 (साँ) प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 02 (दो) अंकों का होगा । प्रश्न-पत्र पाठ्यक्रमानुसार पूर्णतयः वस्तुनिष्ठ (Objective Type Question) प्रकार का होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न:- सुमेलित टाइप, सत्य असत्य, कथन कारण प्रकार के (Multiple Choice Question Matching, True/ False, Assertion Reasoning Type) होंगे। द्वितीय प्रश्न पत्र कुल 200 (दो साँ) अंकों का होगा एवं परीक्षा अवधि दो घंटा (120 मिनिट) होगी। परीक्षा सत्र की समय अवधि बिना अन्तराल के तीन घंटे होगी।
सेट 2024 में Chemical Science, Earth Science, Life Science, Mathematical Science, Physical Science, विषय के परीक्षा प्रारूप भी यू.जी.सी. नेट परीक्षा प्रारूप के अनुसार रहेगा । सी.एस.आई.आर. के निर्देशानुसार Mathematical Science के पाठ्यक्रम में 4 इकाई हैं जो गणित एवं सांख्यिकी के अभ्यार्थी के लिये इकाई अनुसार विभाजित है । इस विषय के पाठ्यक्रम हेतु आवश्यक निर्देश उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जाएँगे Music और Performing Arts के पाठ्यक्रम के आवश्यक निर्देश भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे
1.प्रश्न-पत्र हल करते समय दिव्यांगजनों के सह-लेखक की योग्यता स्नातक अथवा उससे कम होनी चाहिये । सह-लेखक लेने की स्थिति में प्रथम प्रश्न-पत्र में 20 मिनिट तथा द्वितीय प्रश्न पत्र में 40 मिनिट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। केवल ऐसे दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को जिन्हें वर्णित श्रेणी में सह-लेखक की पात्रता है के लिए परीक्षा सत्र की समय अवधि बिना अन्तराल के चार घंटे होगी। सह-लेखक हेतु पात्र दिव्यांगजन अभ्यर्थी सहलेखक की अनुमति हेतु केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व आवश्यक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर तथा घोषणा-पत्र भरकर अनुमति प्राप्त करें।
2.किसी भी प्रश्न-पत्र में ऋणात्मक मूल्यांकन (Negative Marking) नहीं होगा ।
परीक्षा परिणाम की घोषणा:- MP SET 2024 Result Process
सेट 2024 का परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश शासन की आरक्षण नीति/नियम के अनुसार (म. प्र. सामान्य प्रशासन विभाग के अद्यतन निर्देशानुसार ) व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के नवीन निर्देशानुसार समस्त विषयों के दोनों प्रश्न-पत्रों में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या के 06 प्रतिशत को अर्ह संख्या (स्लॉट) के रूप निर्धारित की जाएगी ।
1.सर्वप्रथम समस्त विषयों के दोनों प्रश्न-पत्रों में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या के 06 प्रतिशत को अर्ह संख्या (स्लॉट) के रूप निर्धारित की जाएगी
2.द्वितीय चरण में प्रथम चरण के 06 प्रतिशत के प्राप्त कुल अर्ह संख्या (स्लॉट) को मध्यप्रदेश शासन की आरक्षण नीति के अनुसार (म. प्र. सामान्य प्रशासन विभाग के अद्यतन निर्देशानुसार) विभिन्न श्रेणीयों के लिये निर्धारित आरक्षण प्रतिशत अनुसार अर्ह संख्या (स्लॉट) आवंटित कर दोनों प्रश्न-पत्रों में सम्मिलित रूप से अनारक्षित श्रेणी एवं आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों की निम्न न्यूनतम अर्हता का प्रतिशत श्रेणियों हेतु आरक्षित किया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में महिला प्रवर्ग हेतु होरिजोन्टली 33 प्रतिशत आरक्षण होगा । दिव्यांगजन को उनकी दिव्यांगता श्रेणी के अनुसार राज्यशासन के निर्देशानुसार दिव्यांजन के प्रवर्ग में दिव्यांगजन की श्रेणी अनुसार में कुल होरिजोन्टली 06 प्रतिशत आरक्षण होगा ।
तृतीय चरण - सेट परीक्षा के प्रथम व द्वितीय दोनों प्रश्न-पत्रों में सम्मिलित रूप से अनारक्षित श्रेणी एवं आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों की निम्न न्यूनतम अर्हता का प्रतिशत के आधार पर अर्ह (स्लॉट) ज्ञात की जाएगी ।
दोनों प्रश्न-पत्रों में सम्मिलित रूप से न्यूनतम अर्हता का प्रतिशत
अनारक्षित श्रेणी-40%
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), EWS एवं दिव्यांगजन-35%
MP SET Syllabus 2024, MPPSC MP SET Exam Pattern 2024,MP SET Syllabus Information, MPPSC SET 2024
2.MP SET Syllabus 2024 Geography
3.MP SET Syllabus 2024 History
3.MP SET Syllabus 2024 Economics
4.MP SET Syllabus 2024 Chemical Science
5.MP SET Syllabus Commerce
6.MP SET Syllabus Computer Science & Application
7.MP SET Syllabus Criminology
8.MP SET Syllabus Computer Science & Application
9.MP SET Syllabus Defence & Strategic Studies
10.MP SET Syllabus Earth Science
11.MP SET Syllabus Arabic
12.MP SET Syllabus Electronics Science
13.MP SET Syllabus English
14.MP SET Syllabus Environmental Science
15.MP SET Syllabus Home Science
16.MP SET Syllabus Law
Library & Information Science
17.MP SET Syllabus Life Science
18.MP SET Syllabus Marathi
19.MP SET Syllabus Mathematical Sciences
20.MP SET Syllabus Hindi
21.MP SET Syllabus Music
22.MP SET Syllabus Persian
23.MP SET Syllabus Philosophy
24.MP SET Syllabus Physical Education
25.MP SET Syllabus Political Science
26.MP SET Syllabus Psychology
27.MP SET Syllabus Public Administration
28.MP SET Syllabus Sanskrit
29.MP SET Syllabus Sanskrit Traditional
30.MP SET Syllabus Sociology
31.MP SET Syllabus Urdu
32.MP SET Syllabus Visual Arts
33.MP SET Syllabus 2024 Yoga
34.MP SET Syllabus Physical Sciences
35.MP SET Syllabus Performing Arts