MPPSC SET 2024- मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, यह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 24 विषयों के लिए ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, MP SET 2024 के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तक होंगे|
MPPSC MPSET Exam 2024| एमपी सेट परीक्षा 2024
MPSET का पूरा नाम Madhya Pradesh State Eligibility Test होता है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एवं अन्य पदों हेतु आवेदन के पात्र हो जाते हैं, मध्यप्रदेश सेट परीक्षा MPPSC द्वारा प्रदेश 12 जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी MPPSC MP SET Notification ,योग्यता,आवेदन, एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है|
MPPSC MP State Eligibility Test Exam 2024,
मध्य प्रदेश सेट परीक्षा 2024- newsjobmp.com
www.newsjobmp.com
1.आवेदन प्रारंभ तिथि- मध्यप्रदेश सेट के आवेदन 21 मार्च 2024 से शुरू होंगे|
2.आवेदन की अंतिम तिथि-एमपीपीएससी सेट के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 (विलंब शुल्क के साथ) निर्धारित है|
3.आवेदन शुल्क- MPPSC MP SET 2024 Fees
आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए-₹500
- EWS/OBC,SC/ST, दिव्यांगजन के लिए-₹250
4.आयु सीमा- MPPSC MP SET 2024 Age Limit
एमपी सेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है|
www.newsjobmp.com
5.योग्यता- MPPSC MP SET 2024 Qualification
1. मध्य प्रदेश सेट परीक्षा में संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Post Graduation) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत www.newsjobmp.com
6.मध्य प्रदेश सेट 2024 परीक्षा में शामिल विषयों की जानकारी- MPPSC MP SET 2024 Subject List
7.MPPSC MPSET 2024 Exam Centre City List?
प्रश्न-MPPSC MPSET 2024 Age Limit?
उत्तर-अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है|
www.newsjobmp.com
प्रश्न-MPPSC MP SET 2024 Qualification?
उत्तर- एमपी सेट 2024 में आवेदन करने हेतु संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Post Graduation) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत| newsjobmp.com
प्रश्न- MP SET 2024 Syllabus?
उत्तर- MPPSC MPSET 2024 Download Syllabus www.newsjobmp.com|
प्रश्न- MPPSC MP SET Exam Date 2024?
उत्तर- MPSET Exam मध्यप्रदेश सेट परीक्षा 2024 की सूचना जारी कर दी गई है, एमपीपीएससी सेट परीक्षा 15 दिसम्बर 2024 को आयोजित होंगी|