MPPSC SET Exam 2024-मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती आवेदन की पात्रता प्राप्त करने हेतु एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है,इसके विलंब शुल्क के साथ पुनः आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है ,मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा निर्धारित 24 विषयों के लिए प्रदेश के 12 जिलों में MPPSC MP SET परीक्षा 15 दिसम्बर 2024 को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MPPSC SET Exam Notification And Application Form 2024| एमपीपीएससी एमपी सेट परीक्षा 2024
www.newsjobmp.com
1.आवेदन का प्रकार- मध्यप्रदेश
सेट के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं|
2. एमपी सेट परीक्षा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है|
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए-₹500
- EWS/OBC,SC/ST, दिव्यांगजन के लिए-₹250
- विलंब आवेदन शुल्क- सभी वर्गों के लिए- ₹3,000 निर्धारित है|
3. मध्यप्रदेश सेट परीक्षा आयु सीमा
मध्य प्रदेश सेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है|
www.newsjobmp.com
4. एमपीपीएससी सेट परीक्षा हेतु योग्यता-
1. मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा में संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Post Graduation) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए www.newsjobmp.com
5.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश सेट के ऑनलाइन आवेदन (विलंब शुल्क से साथ) करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 निर्धारित है|
MPPSC SET Online Application Form आवेदन यहां से करें
संबंधित अन्य जानकारियां
- MPPSC MP Assistant Professor Bharti Exam 2024,मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में 2053 असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य पदों की भर्ती परीक्षा यहां से देखें
- MP B.Ed Merit List 2024, MP B.Ed Seat Allotment Later मध्यप्रदेश बीएड मेरिट लिस्ट जारी
- MP Assistant Professor Bharti 2024 Indore आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें