MPPSC MP Assistant Professor Bharti Exam 2024- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर,लाइब्रेरियन एवं स्पोर्ट ऑफिसर के लगभग 2053 पदों की भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित होंगी इसके संबंध में एमपीपीएससी ने नवीन सूचना जारी कर दी है|
MPPSC MP Assistant Professor Admit Card And Exam Date | मध्यप्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा सूचना जारी
MPPSC MP Assistant Professor Admit Card And Exam Date -मध्य प्रदेश सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य पदों की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होंगी जिससे पहले चरण में कुल 8 विषयों के साथ लाइब्रेरियन एवं स्पोर्ट ऑफिसर की परीक्षा 9 जून को आयोजित होंगी, एवं इसके एडमिट कार्ड 31 मई 2024 से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक आगे दी गई है|यह परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से यानी OMR सीट के माध्यम से एमपी के जबलपुर,सागर,उज्जैन, ग्वालियर,मुरैना,शहडोल,भोपाल, इंदौर,और रीवा स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
- MPPSC MP Govt College Bharti Assistant Professor And Other Exam डाउनलोड एडमिट कार्ड
- डाउनलोड परीक्षा नोटिफिकेशन
- मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 जानकारी यहां से देखें:
MPPSC मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा तिथि जानिए किस विषय की परीक्षा कब होगी|MPPSC MP Govt College Bharti
- 9 जून 2024 को आयोजित परीक्षा में शामिल विषय-वनस्पति (17), वाणिज्य (21), अंग्रेजी (24), हिन्दी (28). इतिहास (29), गृहविज्ञान (30), गणित (33), संस्कृत (44) ग्रंथपाल (52), क्रीड़ा अधिकारी (53)
- 4 अगस्त 2024 को आयोजित परीक्षा में शामिल विषय-रसायन (18), अर्थशास्त्र (23), भूगोल (26), विधि (31), भौतिक शास्त्र (40), राजनीति शास्त्र (41), समाज शास्त्र (47), प्राणी शास्त्र (51) newsjobmp
- 11 नवम्बर 2024 को आयोजित परीक्षा में शामिल विषय-जीव रसायन (16), रसायन आर्गेनिक (19), रसायन भौतिक (20), नृत्य (22), पर्यावरण (25), भूगर्भ शास्त्र (27), मराठी (32), सैन्य विज्ञान (34), संगीत (35), संगीत वाद्य (36).संगीत गायन (37), चित्रकला (38), दर्शन शास्त्र (39), मनोविज्ञान (42), संस्कृत प्राच्य (43), संस्कृत व्याकरण (45) संस्कृत साहित्य (46), सांख्यिकी (48), उर्दू (49), वेद (50)