मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2026 स्थगित संबंधित नवीन सूचना जारी,MP SET Exam 2026

MP SET Exam 2026-मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2026 स्थगित नवीन सूचना जारी कर दी गई है एमपी सेट परीक्षा लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा 11 जनवरी 2026 को आयोजित होनी थी लेकिन अब इसे अनिश्चित समय के लिए रोक दिया गया है|

एमपी सेट परीक्षा के संबंध में नवीन सूचना|MPPSC MP SET Exam Date 2026

MPPSC द्वारा मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में विभिन्न पदों पर भर्ती की पात्रता हेतु एमपी सेट का आयोजित कराया होना है|विलंब शुल्क के साथ SET आवेदन की अंतिम 01 जनवरी 2026 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है,कभी तक इसमें लगभग 1 लाख 43 हजार उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं|इसका 11-01-2026 को होने वाले एग्जाम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है इसकी नवीन परीक्षा तिथि कुछ दिन बाद जारी की जाएगी|


संबंधित अन्य जानकारियां 

परीक्षा संबंधित सूचना