जानिए मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा क्या है?What is Madhya Pradesh State Eligibility Test (MP SET)?
मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एवं खेल अधिकारी के हजारों पदों पर आगामी समय में भर्ती होना है,जिस प्रकार सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवेदन हेतु D.Ed/B.Ed के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना आवश्यक है,उसी प्रकार कॉलेजों में भर्ती के लिए मध्यप्रदेश सेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती की आवेदन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा,सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें किसी भी डीएड/बीएड जैसे डिग्री-डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं होती है|एक बार परीक्षा पास करने के बाद इसकी मान्यता जीवन भर के लिए रहती है यानी जब कभी भी भर्ती निकलेगी तो आप उसमें शामिल हो सकेंगे|
MP SET Syllabus And Exam Pattern 2025| Madhya Pradesh State Eligibility Test Syllabus 2025
Madhya Pradesh State Eligibility Test (MP SET)- इस बार एमपी सेट 31 विषयों के लिए जनवरी-2026 में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी,इसमें दो पेपर होते हैं प्रथम अनिवार्य जिसमें 100 अंक एवं दूसरा पेपर विषय का 200 अंकों का रहता है|
- प्रथम प्रश्न-पत्र (अनिवार्य) - सामान्य प्रश्न-पत्र शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति (General Paper on Teaching and Research Aptitude) वस्तुनिष्ठ प्रश्न 50 होंगे।कुल 100 (सौ) अंकों का होगा( प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का होगा)
- द्वितीय प्रश्न-पत्र (ऐच्छिक) यह प्रश्न पत्र चयनित विषय का होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। कुल 200 अंकों का होगा( प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का होगा)
- पास होने के लिए न्यूनतम प्राप्तांक- सामान्य/EWS के लिए 120 अंक एवं आरक्षित वर्ग OBC,SC/ST एवं दिव्यांगजन के लिए न्यूनतम 105 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है
- परीक्षा तिथि- MPPSC द्वारा ऑफलाइन (ओएमआर शीट) के माध्यम से 11 जनवरी 2026 को परीक्षा आयोजित होंगी|
- परीक्षा केंद्र-इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन, रतलाम
MPPSC State Eligibility Test(MP SET) Online Form 2025 Related Detail|मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (एमपी सेट) आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण
- 1.आवेदन शुरू- 25-10- 025 से|
- 2.आवेदन की अंतिम तारीख- 20-11-2025|
- 3. परीक्षा तिथि--11 जनवरी 2026|
- 4.आवेदन शुल्क- सामान्य/-₹500 बाकी ₹250|
- 6.आयु सीमा-सभी आयु वाले आवेदन कर सकते हैं,यानी आयु का बंधन नहीं है|
- योग्यता-स्नातकोत्तर (PG) पास या अंतिम वर्ष/तीसरे/चौथे सेमेस्टर में अध्यनरत होना चाहिए|जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
- MP SET Syllabus 2025 Download PDF एमपी सेट सिलेबस यहां से डाउनलोड करें
 



