MPPSC SET Exam 2025-मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर,खेल अधिकारी एवं लाइब्रेरियन भर्ती आवेदन की पात्रता प्राप्त करने के लिए एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर से शुरू है आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 तक है,मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा निर्धारित 31 विषयों के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में MPPSC MP SET परीक्षा 11 जनवरी 2026 को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MPPSC MP SET Exam,Notification And Application Form 2025|मध्यप्रदेश एमपी सेट परीक्षा 2025 आवेदन एवं नोटिफिकेशन
www.newsjobmp.com
1.आवेदन का प्रकार- मध्यप्रदेश सेट 2025 के आवेदन ऑनलाइन 25 अक्टूबर 2025 से शुरू है|
2.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2025 तक निर्धारित है|
3. एमपी सेट परीक्षा आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए-₹500
- EWS/OBC,SC/ST, दिव्यांगजन के लिए-₹250
4. मध्यप्रदेश सेट परीक्षा आयु सीमा
मध्य प्रदेश सेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है|
www.newsjobmp.com
5. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) हेतु योग्यता-
1. मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदक लिस्ट में शामिल विषयों में से किसी भी विषय में 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Post Graduation) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए (आरक्षित वर्ग के लिए 50% निर्धारित है) www.newsjobmp.com
6.परीक्षा प्रक्रिया-उम्मीदवारों के दो पेपर होगे,पहला सामान्य प्रश्न पत्र एवं दूसरा विषय से संबंधित
- प्रथम प्रश्न (अनिवार्य)- इसमें 50 प्रश्न शामिल हैं कुल 100 अंकों का यनि 1 प्रश्न पर दो अंक|
- दूसरा पेपर (विषय संबंधित)-इसमें 100 प्रश्न शामिल हैं कुल 200 अंकों का होगा 1 प्रश्न पर दो अंक निर्धारित है|
- परीक्षा समय-दोनों पेपर हल करने के लिए बिना किसी अंतराल के 3 घंटे का समय दिया जाएगा|
- Download Notification नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
- MP SET Syllabus 2025 Download PDF एमपी सेट सिलेबस यहां से डाउनलोड करें
- MP SET Exam 2025 Subject List आवेदन में शामिल विषयों की लिस्ट यहां से देखें
- ऑनलाइन आवेदन यहां से करें

