मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की भर्ती परीक्षाएं एवं रिजल्ट अधर में लटके|MPESB Bharti Exam And Result 2025

MPESB Exam And Result 2025-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की भर्ती परीक्षाएं एवं रिजल्ट अधर में लटके हुए हैं परीक्षार्थी नवीन नोटिफिकेशन,परीक्षा तिथि,एडमिट कार्ड एवं जो एग्जाम संपन्न हो उनके परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहें हैं|साल खत्म होने से पहले दिसंबर के अंत में जल्दबाजी में बस एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया जो पूरी तरह से फेल हो चुका है,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं|
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की भर्ती परीक्षाएं एवं रिजल्ट अधर में लटके|MPESB Bharti Exam And Result 2025

मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025|MP Abkari Bharti Exam 2025

newsjobmp-एमपी ESB ने आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए फरवरी 2025 में 253 पदों के आवेदन आमंत्रित किए थे,परीक्षा तिथि 05 जुलाई 2025 निर्धारित की गई थी,लेकिन आज तक ना एग्जाम आयोजित किया गया और ना परीक्षा की नवीन तारीख जारी की गई है|सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है की परीक्षा स्थगित होने के बाद भी MPESB के अनुसार परीक्षा तिथि अभी भी 05/07/2025 ही है जो कि लगभग डेढ़ महीने पहले निकल चुकी है|newsjobmp.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार अब आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित करने की तैयारी चला रही है|

मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 चयन परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ|MP Teacher Varg 2 Result 2025

मंडल द्वारा शिक्षक भर्ती वर्ग 2 चयन परीक्षा के 10,785 पदों विज्ञापन 31 दिसंबर को जारी किया था, ऑनलाइन आवेदन फरवरी 2025 में आमंत्रित किए गए थे जिसमें लगभग 1 लाख 85 हजार उम्मीदवारों आवेदन किए, परीक्षा 20 से 29 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी|लगभग 4 महीने होने को जा रहें हैं लेकिन आज तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है,कोर्ट में याचिका दायर होने के रिजल्ट पर रोक की वजह बताई जा रही है, इस लिए परीक्षा परिणाम अक्टूबर 2025 में जारी होगा|

मध्यप्रदेश ग्रुप 4 भर्ती का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुआ|ESB MP Group 4 Result 2025

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा के अंतर्गत कुल 966 पदों के लिए जिसमें स्टेनोग्राफर,क्लर्क, सहायक,हेल्पर,लिपिक,लाइब्रेरियन,सहायक शिक्षक, सहायक ग्रेड-3 एवं अन्य समकक्ष पद शामिल हैं इसके लिए 31 दिसंबर को जारी किया गया था, ऑनलाइन आवेदन 03 से 17 मार्च तक किए गए थे इसमें लगभग 52,885 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे|इसकी परीक्षा 07,08 और 09 मई 2025 को आयोजित की गई थी लेकिन तीन महीने से अधिक हो जाने के बावजूद परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है|newsjobmp को प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी ग्रुप 4 का रिजल्ट बनकर तैयार हो चुका है लेकिन विभागों की प्रक्रिया पूर्ण होना शेष है,रिजल्ट सितम्बर माह में जारी कर दिया जाएगा|

एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन परीक्षा भी स्थगित|MP Teacher Bharti Varg 3 Exam 2025

मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के अंतर्गत 13089 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से शुरू है इसकी अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 तक कर दी गई है|वर्ग 3 चयन परीक्षा 31 अगस्त 2025 से प्रारंभ होने वाली थी लेकिन इसके स्थगित कर दिया गया है, newsjobmp को प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइमरी शिक्षक चयन परीक्षा अब सितंबर-अक्टूबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है|

संबंधित अन्य जानकारियां