MP Paramedical Bharti 2025-मध्यप्रदेश पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 752 पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया,इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई 2025 से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 तक है,भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Paramedical Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Paramedical Bharti 2025
2.आवेदन शुरू- एमपी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन 28 जुलाई 2025 से शुरू है,योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 तक निर्धारित है|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/-₹500
- EWS,OBC,SC/ST-₹250
5.आयु सीमा-MP Paramedical Age Limit
- एमपी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है|
6.योग्यता- MP Paramedical Vacancy Qualification
- न्यूनतम कक्षा 12वीं पास एवं संबंधित पद में डिग्री/डिप्लोमा अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
Madhya Pradesh Paramedical Vacancy Bharti 2025 Form Notification And Other Details,मध्यप्रदेश पैरामेडिकल स्टाफ आवेदन, नोटिफिकेशन एवं अन्य विवरण
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) -संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मध्यप्रदेश,भोपाल के अंतर्गत पैरामेडिकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट भर्ती ग्रेड-2, नेत्र सहायक एवं ओ.टी. टेक्नीशयन पदों की भर्ती परीक्षा 2025
(क) फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती शैक्षणिक योग्यता
- (1) भौतिक चिकित्सा में स्नातक उपाधि (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) (बी.पी.टी.)
- (2) मध्यप्रदेश सह चिकित्सा परिषद में जीवित पंजीयन ।
(ख) कांउसलर भर्ती शैक्षणिक योग्यता -
- (1) मास्टर ऑफ सोशल वर्कर (एम.एस.डब्ल्यू.) एवं पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग एण्ड फैमिली थेरेपी (पी.जी.डी.सी.एफ.टी.) ।
(ग) फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती शैक्षणिक योग्यता
- (1) जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 10+2 शिक्षा पद्धति में 12वीं कक्षा उत्र्तीण होना चाहिए।
- (2) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा या म.प्र. शासन द्वारामान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्था द्वारा यथा अनुमोदित औषध निर्माण (फार्मेसी) में पत्रोपाधि (डिप्लोमा) अथवा औषध निर्माण (फार्मेसी) में बी-फार्मा डिग्री अथवा औषध निर्माण (फार्मेसी) में एम-फार्मा डिग्री
- (3) मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल में भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) के रूप में जीवित पंजीयन ।
(घ) नेत्र सहायक भर्ती शैक्षणिक योग्यता-
- 1. जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 10+2 शिक्षा पद्वति में 12 कक्षा उर्तीण होना चाहिए।
- 2. शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से नेत्र सहायक (आफ्थल्मिक असिस्टेंट) अथवा दृष्टिमिति तथा अपवर्तन (आप्टोमेट्री एण्ड रिफेरेक्शन) में 2 वर्षीय पत्रोपाधि (डिप्लोमा) पाठयक्रम उर्तीण होना चाहिए।
- 3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सीय परिषद् से जीवित पंजीयन ।
(ड.) ओ.टी.टेक्नीशियन भर्ती शैक्षणिक योग्यता-
- 1. जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 10+2 शिक्षा पद्वति में 12 कक्षा उर्तीण होना चाहिए।
- 2. किसी मान्यता प्राप्त शासकीय संस्था से ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन का एक वर्षीय प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम उर्तीण होना चाहिए।
- 3. मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद में जीवित पंजीयन ।