MP Teacher Varg 2 Result 2025,मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 रिजल्ट के संबंध में नवीन सूचना

MP Teacher Varg 2 Result 2025-मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 एवं वर्ग 3 चयन परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 10785 पदों के लिए अप्रैल 2025 में आयोजित की गई थी|इस भर्ती प्रक्रिया में एमपी स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों को शामिल किया गया है इसमें लगभग 1 लाख 85 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे एग्जाम संपन्न होने के बाद आवेदक परीक्षा परिणाम का इन्तजार कर रहें इसके संबंध में नवीन सूचना देखें|
MP Teacher Varg 2 Result 2025,मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 वर्ग रिजल्ट के संबंध में नवीन सूचना

MP Teacher Varg 2 Result 2025:मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 रिजल्ट जानिए कब होगा जारी

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 चयन परीक्षा MPESB द्वारा अप्रैल 2025 में ऑनलाइन आयोजित की गई थी|कर्मचारी चयन मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम बनकर तैयार हो गया,लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने अतिथि शिक्षक 50% आरक्षण,आयु सीमा,योग्यता जैसे मामलों में याचिका दायर की थी जिसके कारण रिजल्ट पर रोक लगाई गई है इस लिए परिणाम अभी तक जारी नहीं हो सका है|अब विभाग द्वारा याचिका दायर करने वालो के रिजल्ट को होल्ड करके प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा रहा है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय से इस महीने अनुमति मिलने की संभावना है फिर शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा का रिजल्ट अगस्त अंत या सितंबर प्रारंभ में घोषित किया जा सकता है|

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 चयन परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले ही चयन सूची में शामिल होंगे|Madhya Pradesh Teacher Bharti Varg 2 Result 2025

newsjobmp-एमपी शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में 100 अंकों का पेपर आयोजित किया गया था इसमें से सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 50 अंक एवं आरक्षित वर्ग (EWS,OBC,SC/ST एवं दिव्यांगजन) अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है|निर्धारित अंकों से कम नम्बर होने पर मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा चाहे पद कितने भी रिक्त हो|

एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 2 में पद विभाजन के कारण उम्मीदवारों का बिगड़ेगा गणित,हिन्दी में सबसे ज्यादा और अंग्रेजी में सबसे कम आवेदक|

newsjobmp-शिक्षक भर्ती वर्ग 2 में कुल पदों से विषय शिक्षक के 7929 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है जिसमें विषय शिक्षक के 1 लाख 79 हजार आवेदक है,इसमें गैर अतिथि हिन्दी विषय 261 पदों के लिए 47,626 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं जो सबसे अधिक है वहीं गैर अतिथि अंग्रेजी विषय में 1996 पदों के लिए 4095 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं जो सबसे है|सबसे ज्यादा कंपटीशन विज्ञान विषय में हैं क्यों इसमें गैर अतिथि के केवल 07 पद हैं जबकि आवेदकों की संख्या 33,668 है|विषयवार आवेदकों का विवरण एवं श्रेणीवार पदों की जानकारी आगे newsjobmp पर दिया गया है|