मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 नवीन सूचना| MPPSC MP SET Exam New Order
Madhya Pradesh Public Service Commission-(MPPSC) द्वारा एमपी सेट परीक्षा 15 दिसम्बर 2024 को सागर,जबलपुर,ग्वालियर,इंदौर,भोपाल,रीवा,सतना,शहडोल,खरगोन,नर्मदापुरम,उज्जैन एवं रतलाम जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर पेपर ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होंगी, इस परीक्षा में दो पेपर होंगे प्रथम पेपर शिक्षण व शोध अभिवृत्ति इसमें 50 प्रश्न एवं 100 अंक निर्धारित रहेंगे इसके बाद दूसरा पेपर अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय का होगा इसमें 100 प्रश्न एवं 200 अंक निर्धारित रहेंगे परीक्षा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक रहेगा|
एमपी सेट परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए प्रश्न-पत्रों में सम्मिलित रूप से न्यूनतम अर्हता का प्रतिशत अनारक्षित श्रेणी के लिए 40% एवं EWS,OBC,SC/ST एवं दिव्यांगजन के लिए 35% निर्धारित किया गया है|
संबंधित अन्य जानकारियां