मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन आवेदन 2024|MP Atithi Shikshak Bharti New 2024
newsjobmp-मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में पर्व कार्यरत अतिथि शिक्षक एवं नवीन आदेश के संबंध में आदेश जारी किया गया है कि जिसके का अर्थ इस प्रकार है-
जारी आदेश में कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों के स्कोर कार्ड मे संशोधन एवं दिनांक 28.08.2024 से शेष रिक्तियों के विरूद्ध आवेदकों हेतु शाला विकल्प चयन की कार्यवाही प्रारम्भ करने हेतु अनुरोध किया गया था। किन्तु उक्त कार्यवाही आज दिनांक तक आरम्भ नही हो सकी है। अतः कृपया प्रथमतः अतिथि शिक्षकों के संदर्भित पत्रानुसार संशोधित स्कोर कार्ड जारी करते हुये शैक्षणिक सत्र 2024-25 मे शेष नवीन रिक्तियों के विरूद्ध दिनांक 04.09.2024 से आवेदकों हेतु पोर्टल पर शाला विकल्प चयन की सुविधा तत्काल प्रारम्भ की जायें।
इसके अतिरिक्त निम्नानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करें-
- 1.अतिथि शिक्षक पोर्टल को एजुकेशन पोर्टल के साथ रिक्ति अपडेशन को डायनामिक किया जाए।
- 2.विद्यालय मे नियमित शिक्षक की पदस्थापना होने के उपरांत संबंधित पेनल की रिक्ति के विरूद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षक को पोर्टल से ओटो रिलीव की सुविधा उपलब्ध करायी जाए।
- 3.अतिथि शिक्षक पोर्टल से ओटो रिलीव किये गये अतिथि शिक्षकों की माहवार संभागवार रिपोर्ट एडमिन लॉगिन पर उपलब्ध करायी जाए। newsjobmp
- 4.पूर्व सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षक जिनकी पोर्टल पर किसी कारणवश ज्वॉइनिंग नही हो सकी है। ऐसे ओवदकों को च्वॉइस फिलिंग का मौका दिया जाए।
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित जारी अन्य निर्देश|MP Guest Teacher New Bharti Order
संबंधित अन्य जानकारियां