मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में संविदा सहायक ग्रेड 3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के संबंध में नवीन आदेश जारी

MP Govt School Data Entry Operator New Order-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में संविदा सहायक ग्रेड 3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के संबंध में नवीन आदेश जारी किया गया है,मासिक उपस्थिति के आधार पर उनके पारिश्रमिक के भुगतान हेतु उपस्थिति पत्रक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन मेल के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा एवं अन्य प्रक्रिया पूर्ण किए जाने संबंध संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं|

MP Govt School Data Entry Operator New Order


MP Govt School Data Entry Operator And Assistant Grade-3 New Order

  • 1.विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन करें। उक्त निर्देश पत्र में कण्डिका-4 द्वारा निर्देशित किया गया है कि संबंधित प्राचार्य द्वारा उनकी संस्था में कार्यरत डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की मासिक उपस्थिति के आधार पर उनके पारिश्रमिक के भुगतान हेतु उपस्थिति पत्रक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन मेल के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलों की जानकारी को एकीकृत कर एमपीकॉन लिमिटेड में मेल आई.डी पर भेजी जाएगी।
  • 2- देखने में यह आया है कि संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा उनके जिले में कार्यरत डाटा एन्ट्री ओपरेटर की उपस्थिति समय पर एमपीकॉन लिमिटेड को प्रेषित नहीं की जा रही है जिससे आउट सोर्स पर कार्यरत डाटा एन्ट्री ओपरेटर्स को समय पर मानदेय भुगतान होने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।
  • 3- उपरोक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि समस्त प्राचार्य (सी.एम.राइज सहित) जिनकी संस्था में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आउटसोर्स पर कार्यरत है वे प्रतिमाह की विगत माह की 16 तारीख से वर्तमान माह की 15 तारीख तक की उपस्थिति, माह की 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को मेल के माध्यम से प्रेषित करेंगे। एवं जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर उपस्थिति को एकीकृत कर समग्र रूप से उस माह की 22 तारीख तक एमपीकॉन लिमिटेड को अनिवार्य रूप से मेल आई.डी. पर प्रेषित करेंगे एवं उसकी प्रति संचालनालय के मेल पर भी भेजेंगे|
MP Govt School Data Entry Operator And Assistant Grade-3 New Order


संबंध अन्य जानकारियां