MP Teacher Bharti Varg 3 Exam,एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन परीक्षा कब होगी और क्या रहेगी प्रक्रिया

MP Teacher Bharti Varg 3 Exam-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक के 13089 पदों के लिए कर्मचारी चयन मंडल द्वारा परीक्षा आयोजित होना है,पहले इसका एग्जाम 31 अगस्त 2025 से शुरू होना था जो अब स्थगित कर दिया गया है,अब परीक्षा नवीन शेड्यूल के आयोजित होंगी|
MP Teacher Bharti Varg 3 Exam,एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन परीक्षा भर्ती कब होगी और क्या रहेगी प्रक्रिया

एमपी शिक्षक वर्ग 3 चयन परीक्षा में 13 हजार पदों के लिए 1 लाख 80 हजार आवेदन|Madhya Pradesh Teacher Bharti Chayan Pariksha Varg 3 

मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग 10 हजार 150 एवं जनजाति कार्य विभाग के 2939 पद शामिल हैं दो विभाग के लिए कुल 13089 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 तक लगभग 1 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए हैं|

मध्यप्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा कब आयोजित होंगी|MP Teacher Bharti Varg 3 Exam Date 2025

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा वर्ग 3 चयन परीक्षा 31 अगस्त 2025 से आयोजित होना थी लेकिन आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं गया था इस लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी|newsjobmp.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार अब यह परीक्षा अक्टूबर 2025 में आयोजित हो सकती है,इसकी आधिकारिक सूचना जल्दी ही अपडेट होगी|
09 सितंबर से आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होना है जो लगभग 8 से 15 दिन तक चल सकती है,इसके बाद 27 सितंबर से पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा निर्धारित है|

असामान्य पद वितरण के कारण शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के उम्मीदवारों में कंपटीशन ज्यादा|MP Shikshak Bharti Varg 3 Exam 2025

newsjobmp-वर्ग 3 चयन परीक्षा में कुल पद 13089 है लेकिन इसमें विशेष शिक्षक के पद 3200 शामिल हैं जिसमें आवेदकों की संख्या पदों से कम है|यह पद खाली रहेंगे लेकिन अन्य आवेदकों को नियुक्त नहीं मिलेगी,इसके साथ ही अतिथि शिक्षक के लिए 50% पद आरक्षित हैं एवं इन पदों में बैकलॉग पद भी शामिल हैं अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|इस भर्ती में लगभग 1 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं पदों के असामान्य वितरण के कारण परीक्षार्थियों को ज्यादा कंपटीशन का सामना करना पड़ेगा|

एमपी शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में 100 अंकों का पेपर होगा,निर्धारित अंक प्राप्त करना अनिवार्य|MP Teacher Selection Test 2025

शिक्षक वर्ग 3 चयन परीक्षा में कुल 100 अंकों का पेपर होगा इसमें से सामान्य वर्ग के लिए 50 अंक एवं आरक्षित वर्ग (EWS,OBC,SC/ST, दिव्यांगजन) के लिए 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है तभी उन्हें पास माना जाएगा newsjobmp|इस बार एग्जाम का सिलेबस बदल दिया गया है अब हिन्दी भाषा-15 अंक, अंग्रेजी भाषा-15 अंक, सामाजिक विज्ञान-20 अंक, गणित-20 अंक, विज्ञान-30 अंक शामिल हैं|
 
संबंधित अन्य जानकारियां