MP Jila Hospital Bharti 2025:मध्यप्रदेश जिला अस्पताल भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आउटसोर्स माध्यम से 288 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|इसमें ग्रुप डी, कम्प्यूटर आपरेटर,प्लंबर,सहायक इलेक्ट्रीशियन के पद शामिल हैं, इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 8वीं/10वीं/12वीं पास निर्धारित की गई है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Jila Hospital Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश जिला अस्पताल भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Jila Hospital Bharti 2025
2.आवेदन का प्रकार- एमपी जिला अस्पताल भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन आउटसोर्स माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्यप्रदेश जिला अस्पताल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 तक निर्धारित है|
4.आवेदन शुल्क-
- आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री हैं|
5.आयु सीमा-
- एमपी जिला अस्पताल भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Jila Hospital Vacancy Qualification
- Group D- कक्षा 8वीं/10वीं/12वीं पास होना चाहिए|
- कम्प्यूटर आपरेटर (Computer Operator)-कक्षा 12वीं एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
- Plumber- कक्षा 10वीं पास एवं संबंधित डिप्लोमा|
- Assistant Electrician- कक्षा 12वीं पास एवं ITI डिप्लोमा होना चाहिए|
- ग्रुप डी-279
- प्लंबर-02
- कंप्यूटर ऑपरेटर-04
- सहायक इलेक्ट्रीशियन-03