MPPSC Pre Exam Date 2024|एमपीपीएससी प्रारंभिक भर्ती परीक्षा तिथि 2024
newsjobmp.com-एमपीपीएससी द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित की जानी थी इस परीक्षा की तिथि को लोकसभा चुनाव के कारण निरस्त करके परीक्षा की नवीन तिथि जारी की गई है, अब यह परीक्षा मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ऑफलाइन माध्यम से 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी एवं MPPSC Pre Admit Card 2024 डाउनलोड 12 जून 2024 से हो सकेंगे|
MPPSC Assistant Professor Exam 2024| मध्यप्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024
newsjobmp.com-एमपीपीएससी द्वारा प्रदेश में आयोजित होने एमपी सहायक प्राध्यापक परीक्षा के संबंध में नवीन नवीन सूचना जारी की गई है। आयोग द्वारा 08 विषय भौतिक शास्त्र (40), राजनीति शास्त्र (41),अर्थशास्त्र (23), भूगोल (26), विधि (31) समाजशास्त्र (47), प्राणीशास्त्र (51) रसायन (18) पदों के 02 जून 2024 को परीक्षा आयोजित की जानी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इस परीक्षा की तिथि को निरस्त कर दिया गया है, अब परीक्षा की नई तिथि आयोग द्वारा अलग से जारी की जाएगी|
MPPSC Pre Exam Notification- यहां से देखें
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें
अन्य संबंधित जानकारी