MPPSC New Syllabus 2024,मध्यप्रदेश एमपीपीएससी सिलेबस 2024 अब इस आधार पर होगी परीक्षा

MPPSC New Syllabus 2024-मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा सिलेबस बदल कर एमपीपीएससी का नया सिलेबस जारी कर दिया है,MPPSC Pre परीक्षा 12 जून 2024 को आयोजित होना है अब यह परीक्षा बदले हुए सिलेबस के आधार पर ही आयोजित होगी| MPPSC New Syllabus In Hindi की जानकारी दी है विस्तृत रूप से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं|
राज्य सेवा परीक्षा परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम
(राज्य सेवा परीक्षा 2024 से प्रभावशील)
1. राज्य सेवा परीक्षा के तीन क्रमिक चरण होंगे -
(1) वस्तुनिष्ठ प्रश्न ओ.एम.आर. शीट आधारित।
(2) राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित वर्णनात्मक) ।
(3) साक्षात्कार ।
2.MPPSC Pre Syllabus 2024
प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र की रचना निम्नलिखित योजनानुसार की जाएगी-
प्रथम प्रश्न पत्र
सामान्य अध्ययन 
समय 2 घंटे
200 अंक
द्वितीय प्रश्न पत्र
सामान्य अभिरुचि परीक्षण
समय 2 घंटे
200 अंक
3. यह परीक्षा मुख्य परीक्षा हेतु केवल पात्रता निर्धारित करने (Eligibility Test) के रूप में ली जाती है। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा हेतु योग्य / अर्ह घोषित किया जाता है। अंतिम चयन सूची केवल मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्मित की जाएगी।
4. (1) दोनों प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहु विकल्पीय प्रश्न) के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार सम्भावित उत्तर होंगे, जिन्हें A, B, C और D में समूहीकृत किया जाएगा, जिनमें से एक उत्तर सही होगा। उम्मीदवार से अपेक्षा की जाती है कि वह उत्तर पुस्तिका में उसके द्वारा निर्णित सही माने गए A, B, C या D में से केवल एक उत्तर पर गोला काला कर उत्तर चिह्नित करे।
(2) प्रत्येक प्रश्नपत्र में 2-2 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र की समयावधि 2 घंटे होगी।
(3) प्रारंभिक परीक्षा हेतु सामान्य अध्ययन तथा सामान्य अभिरुचि परीक्षण के विस्तृत पाठ्यक्रम परिशिष्ट-दो में यथा विनिर्दिष्ट हैं।
(4) प्रत्येक प्रश्न पत्र हिन्दी तथा अंग्रेजी में होगा। द्वितीय प्रश्नपत्र के पाठ्यक्रम में सम्मिलित बिन्दु क्रमांक-7 'हिन्दी भाषा में बोधगम्यता कौशल' के प्रश्न सिर्फ हिन्दी भाषा में होंगे।

MPPSC New Syllabus 2024 in Hindi PDF- एमपीपीएससी सिलेबस 2024 डाउनलोड




अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

MPPSC 2024 Syllabus|New Syllabus MPPSC 2024

MPPSC 2024 Syllabus| New Syllabus MPPSC 2024

MPPSC 2024 Syllabus| New Syllabus MPPSC 2024




MPPSC New Syllabus 2024 in Hindi 

1.भारत का इतिहास
• संकल्पना एवं विचार- प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा, भारतवर्ष, वेद, उपनिषद,
आरण्यक, ब्राह्मण ग्रंथ, षड्दर्शन, स्मृतियाँ, ऋत सभा समिति, गणतंत्र, वर्णाश्रम, पुरुषार्थ, ऋण संस्कार, पंचमहायज्ञ / यज्ञ, कर्म का सिद्धांत, बोधिसत्व, तीर्थकर।
• प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ, घटनाएँ एवं उनकी प्रशासनिक, सामाजिक तथा आर्थिक व्यवस्थाएँ।
• भारत की सांस्कृतिक विरासत- कला प्रारूप, साहित्य, पर्व एवं उत्सव।
• 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक तथा धार्मिक सुधार आंदोलन ।
• स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन ।
• स्वतंत्रता के पश्चात् भारत का एकीकरण एवं पुनर्गठन।
2.मध्यप्रदेश का इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य
• मध्यप्रदेश के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएँ, प्रमुख राजवंश ।
• स्वतंत्रता आंदोलन में मध्यप्रदेश का योगदान।
• मध्यप्रदेश की प्रमुख कला एवं स्थापत्य कला।
• मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ एवं उनकी बोलियाँ।
• मध्यप्रदेश के प्रमुख त्योहार, लोक संगीत, लोक कलाएँ एवं लोक-साहित्य ।
• मध्यप्रदेश के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी कृतियाँ।
• मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक पर्यटन स्थल।
• मध्यप्रदेश में विश्व धरोहर स्थल ।
• मध्यप्रदेश के प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व ।
3. भारत का भूगोल
• पर्वत, पहाड़ियाँ, पठार, नदियाँ और झीलें।
• जलवायु घटनाएँ - अल-नीनो, ला-नीना, दक्षिणी दोलन, पश्चिमी विक्षोभ, जलवायु परिवर्तन के परिणाम ।
• प्राकृतिक संसाधन- वन, खनिज, जल संसाधन ।
प्रमुख फसलें, खाद्य सुरक्षा, हरित क्रांति, दूसरी हरित क्रांति की रणनीतियाँ।
• ऊर्जा के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक स्रोत ।
• भारत में प्राकृतिक खतरे और आपदाएँ, भारत में प्रमुख चक्रवात|
• जनसंख्या वृद्धि, वितरण एवं घनत्व, ग्रामीण-नगरीय प्रवास।
4.मध्यप्रदेश का भूगोल- 
• वन, वनोपज, नदियाँ, पहाड़ियाँ और पठार।
जलवायु - ऋतुएँ, तापमान, वर्षा ।
• प्राकृतिक संसाधन - मिट्टियाँ, प्रमुख खनिज संसाधन ।
• प्रमुख फसलें, जल संसाधन, सिंचाई और सिंचाई परियोजनाएँ।
• ऊर्जा के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक स्रोत ।
• मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योग ।
• जनसंख्या वृद्धि, वितरण एवं घनत्व, नगरीकरण।
5. भारत एवं मध्यप्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था
• संविधान सभा ।
• संघीय कार्यपालिका, राष्ट्रपति एवं संसद ।
• सर्वोच्च न्यायालय एवं न्यायिक व्यवस्था ।
• संवैधानिक संशोधन ।
• नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य एवं राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत ।
• राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संवैधानिक / सांविधिक आयोग एवं संस्थाएँ।
• मध्यप्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था (राज्यपाल, मंत्रिमंडल, विधानसभा, उच्च न्यायालय)।
• मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतीराज एवं नगरीय प्रशासन व्यवस्था।
• मध्यप्रदेश में सुशासन (अभिशासन व्यवस्था) ।

बाकि सिलेबस की जानकारी PDF डाउनलोड कर के देखें