MP Computer Teacher Vacancy, MP Teacher Bharti मध्यप्रदेश में कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती

MP Teacher Bharti-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के अंतर्गत के MP Computer Teacher Bharti के लिए शासकीय उ० मा० विद्यालय बरहना (कोठी) जिला-सतना (मध्यप्रदेश में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|
MP Computer Teacher Bharti,MP Teacher Bharti, मध्यप्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती, MP Teacher Job, MP Government School Vacancy

शासकीय उ० मा० विद्यालय बरहना (कोठी) जिला-सतना (म०प्र०)| कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती 2023 

MP Computer Teacher Bharti District Satna 

1.भर्ती पद का नाम-MP Computer Teacher Job 
2.आवेदन की अंतिम तिथि-20/12/2023
3.आवेदन शुल्क- फ्री www.newsjobmp.com
4.आयु सीमा- 18 वर्ष से अधिक 
5.आवेदन-ऑफलाइन स्कूल में जमा करें 
6.योग्यता-MP Computer Teacher Vacancy
  • BE (CS/IT/EC)
  • B.Sc (Computer Science) 
  • BCA/ कम्प्यूटर सांइस में स्नातकोत्तर ।
  • आवेदन के लिए अतिथि शिक्षक का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।
आवेदन जमा करने का पता -शासकीय उ० मा० विद्यालय बरहना (कोठी) जिला-सतना (म०प्र०)|


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें|

मध्यप्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती आवेदन में दस्तावेज संलग्न करें

  • i.आवेदन-पत्र मय स्वघोषणा।
  • ii.हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा की अकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
  • iii.BE (CS/EC/IT)/B.Sc.(Computer Science)/ BCA / कम्प्यूटर साइस में स्नातकोत्तर की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
  • iv.आधार कार्ड, बैंक पास बुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति |
  • V.आवेदन पत्र के साथ संबंधित SSS-2 IT विषय का स्कोर कार्ड।
  • vi.अन्य आवश्यक दस्तावेज।
एमपी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का आवेदन कैसे करें?
How to apply for MP Computer Teacher Recruitment 2023?
  • कंप्यूटर टीचर भर्ती के लिए आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से स्कूल में जमा होंगे|
  • आवेदन से पहले निर्धारित योग्यता का अवलोकन करें|
  • ऊपर दिए गए स्कूलों की सूची का अवलोकन करें|
  • स्कोर कार्ड के साथ निर्धारित दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ जिस जिले-तहसील के जिस स्कूल में आवेदन करना चाहते हैं, उसे स्कूल में जाकर आवेदन जमा करें|