मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती सिलेबस एवं परीक्षा प्रक्रिया|MP Police Syllabus 2025 in Hindi
मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती में अब उम्मीदवारों का चयन ESB द्वारा आयोजित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता के अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट जारी होगी|पहले केवल वैकल्पिक परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होता था बस फिजिकल में केवल पास होना जरूरी था लेकिन अब दोनों अंकों को जोड़कर ही अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन होगा|एमपी पुलिस सिलेबस एवं परीक्षा से संबंधित विवरण
A. लिखित परीक्षा (MPESB द्वारा आयोजित)- MP Police Syllabus Related Detail
- (1) 40 अंक - सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान
- (2) 30 अंक - बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि.
- (3) 30 अंक- विज्ञान एवं सरल अंक गणित
- अवधि -2 घंटे
- 100 प्रश्न
- सही उत्तर के लिये +1 अंक दिए जाएंगे
- जिन प्रश्नों के उत्तर के प्रयास नहीं किए गए या उत्तर गलत हैं,उनके लिये कोई अंक नहीं काटा जाएगा|
- प्रश्नों के प्रकार - वस्तुनिष्ठ (MCQ)
B.शारीरिक दक्षता ( पुलिस विभाग द्वारा आयोजित)
विभाग द्वारा फिजिकल 100 अंकों का होगा इसमें|
- दौड़ के-40
- लंबी कूद के-30
- गोला फेंक के-30