MP Police Syllabus 2024,MPPEB MP Police Constable Syllabus 2024 मध्यप्रदेश पुलिस सिलेबस 2024

MP Police Syllabus 2024, MP Police Bharti Exam Pattern 2024,MPESB Police Constable Syllabus 2024,MPPEB Police Constable Syllabus 2024,,MP Police Bharti Selection Process 2024, मध्यप्रदेश पुलिस चयन प्रक्रिया 2024,MP Police Syllabus Download PDF in Hindi,मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा सिलेबस

MP Police Syllabus 2023, MP Police Bharti Exam Pattern 2023,MPESB Police Constable Syllabus 2023,MPPEB Police Constable Syllabus 2023,,MP Police Bharti Selection Process 2023, मध्यप्रदेश पुलिस चयन प्रक्रिया 2023,MP Police Syllabus Download PDF in Hindi,मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा सिलेबस




1.MP Police Constable Exam Pattern 2024- Paper 1|MP Police Syllabus 2024

1.सामान्य ज्ञान और तर्क (General Knowledge & Reasoning)- 40 अंक 

2.बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता (Intellectual Ability & Mental Ability)-30 अंक

3.विज्ञान और सरल अंकगणित (Science & Simple Arithmetic)-30 अंक


2.MP Police Constable Exam Pattern 2024- Paper 2| (MP Police Constable Syllabus Radio 2024)

Candidates who are willing to apply for Constable (Radio) posts under MP Police Constable Recruitment 2024 have to appear in Paper 2. We have discussed below the MP Police Constable Exam Pattern for Paper 2.

1.सामान्य ज्ञान और तर्क (General Knowledge & Reasoning)- 40 अंक 

2.बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता (Intellectual Ability & Mental Ability)-30 अंक

3.विज्ञान और सरल अंकगणित (Science & Simple Arithmetic)-30 अंक

4.Computer Networking Software Subjects-100 अंक 

3.MP Police Physical Exam Pattern 2024| MP Police Bharti 2024 Physical 

मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में बदलाव किया गया है अब चयन 200 नम्बरों के आधार पर होगा

1.जिसमें 100 अंकों की वैकल्पिक प्रश्न के आधार पर लिखित परीक्षा होगी

2.फिजिकल टेस्ट के 100 मार्क्स रहेंगे

इसमें दौड़ के-40, लंबी कूद के-30, गोला फेंक के-30 नम्बर रहेंगे| फिजिकल एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी

MP Police Physical Exam Pattern 2024-कांस्टेबल (जनरल अंक फर्स्ट ड्यूटी) की अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा कुल 100 अंक) और फिजिकल प्रोफिशिएंसी जनरल ड्यू टेस्ट (पीपीटी) (कुल 100 अंक), दोनों के अंक के अलावा मिलाकर तैयार की जाएगी। इसमें पीपीटी में 800 तकनीकी प मीटर दौड़ के अधिकतम 40 अंक, लंबी कूट और गोला फेंक के अधिकतम 30-30 अंक तय किए हैं। फर्स्ट फेज लिखित परीक्षा के कटऑफ अंकों के आधार पर 7 गुना उम्मीदवारों को अगले फेज के लिए चुना जाएगा। पीपीटी में सफल होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे। कांस्टेबल (रेडिया ऑपरेटर) के लिए न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक लाने होंगे, लेकिन इस पद के लिए पीपीटी के अंक फर्स्ट फेज के अंक के साथ नहीं जोड़े जाएंगे, केवल क्वालिफाइंग राउंड होगा। लेकिन, इनके लिए जनरल ड्यूटी के समान 100 अंक लिखित परीक्षा के अलावा 100 अंक की प्रायोगिक परीक्षा यानी तकनीकी परीक्षा भी होगी। दोनों प्राप्त अंकों के योग के अधार पर अंतिम मेरिट तैयार होगी।www.newsjobmp.com

A.दौड़ MP Police Bharti 2024 Running  - इसके अंकों का बंटवारा 0 से 40 तक अलग-अलग हिस्सों में किया है। पुरुष उम्मीदवार को 198.3 सेकंड से अधिक लगते हैं तो ० अंक मिलेगा। 196.4 से 198.3 सेकंड तक दौड़ पूरी करने पर 1 अंक मिलेगा। 126.1 सेकंड से कम और 124.2 सेकंड तक या पूरी दौड़ करने पर 40 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवार को 261.8 सेकंड से अधिक समय लगता है 0 अंक मिलेगा।www.newsjobmp.com

B.लंबी कूद MP Police Bharti 2024 Long Jump - इसे भी 0 से 30 अंक में बांटा है। पुरुष उम्मीदवार को 2.96 मीटर से कम कूद पर 0 अंक मिलेगा। 3.05 से 2.96 मीटर तक कूद पर 1 अंक मिलेगे । 5.57 मीटर या इससे अधिक कूद पर 30 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवार को 2.04 मीटर से कम कूद पर 0 अंक मिलेगा। 2.12 से कम और 2.04 मीटर तक कूद पर 1 अंक मिलेगा। 4.36 मीटर या इससे अधिक कूद पर 30 अंक मिलेंगे। www.newsjobmp.com

C.गोला फेंक MP Police Bharti 2024 Shot Put - पीपीटी के तहत पुरुष उम्मीदवार के लिए गोला फेंक के गोले का वजन 7.26 किलो ग्राम और महिला के लिए गोले का वजन 4 किलो ग्राम होगा। पुरुष उम्मीदवार को 3.83 मीटर से कम गोला फेंक पर 0 अंक मिलेगा। 4 से कम और 3.83 मीटर तक गोला फेंक पर 1 अंक मिलेगा। 8.76 मीटर या इससे अधिक गोला फेंक पर 30 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवार को 2.85 मीटर से कम गोला फेंक पर 0 अंक मिलेगा। 3 से कम और 2.85 मीटर तक फेंक पर 1 अंक मिलेगा। 7.20 मीटर या इससे अधिक फेंक पर 30 अंक मिलेंगे।www.newsjobmp.com

अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 


MP Police Selection Process 2024|मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती चयन प्रक्रिया 2024

कांस्टेबल (जनरल अंक फर्स्ट ड्यूटी) की अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा कुल 100 अंक) और फिजिकल प्रोफिशिएंसी जनरल ड्यू टेस्ट (पीपीटी) (कुल 100 अंक), दोनों के अंक के अलावा मिलाकर तैयार की जाएगी।

फर्स्ट फेज लिखित परीक्षा के कटऑफ अंकों के आधार पर 7 गुना उम्मीदवारों को अगले फेज के लिए चुना जाएगा। पीपीटी में सफल होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे। कांस्टेबल (रेडिया ऑपरेटर) के लिए न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक लाने होंगेwww.newsjobmp.com

15% की बनेगी वेटिंग लिस्ट-विज्ञापित पदों की संख्या के 15 प्रतिशत उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट बनायी जाएगी। जोकि परिणाम घोषित होने के एक वर्ष अथवा नवीन परीक्षा के परिणाम घोषित होने तक (जो भी पहले हो) प्रभारी रहेगी।

MP Police Syllabus 2024|मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा सिलेबस 2024

1.General Knowledge MP Police Syllabus 2024

  • वातावरण Environment
  • प्राणि विज्ञान Zoology
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक Famous Books & Authors
  • वनस्पति विज्ञान Botany
  • बेसिक कंप्यूटर Basic Computer
  • भारतीय संस्कृति Indian Culture
  • भूगोल Geography
  • रसायन विज्ञान Chemistry
  • भारतीय संसद Indian Parliament
  • बेसिक जी.के. Basic GK
  • खेल Sports
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार History, Culture, Traditions & Festivals
  • भारतीय राजनीति Indian Politics
  • भारतीय अर्थव्यवस्था Indian Economy
  • भारतीय इतिहास Indian History
  • भौतिक विज्ञान Physics
  • विश्व में आविष्कार Inventions in the World

2.Maths MP Police GD Syllabus 2024

  • जड़ें (Roots )
  • औसत (Average )
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि आदि ( Profit & loss etc)
  • घड़ियों के सवाल (Clocks)
  • अनुपात ( Ratio)
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं (Arithmetic & Data Interpretation which includes bar graphs)
  • वृत्त चित्र ( pie-charts)
  • लघुगणक (logarithms )
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation)
  • कार्य समय (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र (Volume & surface area)
  • ऊँचाई और दूरियाँ (Height & distances)
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना (Simple & Compound interest and probability)

3.Reasoning MP Police Bharti Syllabus 2024

  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • गैर-मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning)
  • आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
  • तार्किक विचार (Logical Reasoning)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)

4.Science MP Police Constable Syllabus 2024

  • सामाजिक विज्ञान (Social science)
  • व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)
  • पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान( Chemistry)
  • जीवविज्ञान (Biology)

MP Police Syllabus Download Click Here डाउनलोड सिलेबस क्लिक करें