MP Abkari Admit Card And Exam Detail 2025|मध्यप्रदेश आबकारी विभाग आरक्षक एडमिट कार्ड एवं परीक्षा से संबंधित विवरण|
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 29 जुलाई 2025 से प्रारंभ होना प्रस्तावित है,एग्जाम की नई तारीख मंजूर कर ली गई है|इसकी परीक्षा इंदौर,जबलपुर,सागर,रीवा, ,ग्वालियर,रतलाम,उज्जैन,बालाघाट,खंडवा,नीमच,सतना,भोपाल एवं सीधीके परीक्षा केन्द्रों पर 2 पाली में ऑनलाइन माध्यम से होगी आयोजित होंगी|
मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती में एक पद के लिए 948 आवेदकों में प्रतिस्पर्धा|Madhya Pradesh Abkari Constable Exam 2025
newsjobmp-इस बार एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती में 1 पद के लिए लगभग 948 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा है,253 पदों के लिए
2,40,083 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं|यह भर्ती कक्षा 12वीं पास के आधार पर निकली गई थी लेकिन बेरोजगारी की स्थिति यह है कि इसमें पीएचडी,इंजीनियरिंग,एमबीए,बीएड,डीएड जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है|