MPPSC Pre Admit Card And Exam Date 2025,मध्यप्रदेश राज्य सेवा भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी

MPPSC Pre Admit Card And Exam Date 2025- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा भर्ती के लिए एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि की सूचना जारी की गई है|MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित होगी|यह परीक्षा एमपी के 18 सरकारी विभागों में अधिकारियों की भर्ती के लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा आयोजित होंगी,अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MPPSC Pre Admit Card And Exam Date 2025,मध्यप्रदेश राज्य सेवा भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड एवं परीक्षा की सूचना

MPPSC Admit Card And Exam Date 2025|एमपीपीएससी एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि|

एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 16-02-2025 (MPPSC Pre Exam Date) को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ऑफलाइन (OMR Sheet) माध्यम से आयोजित होगी|एमपीपीएससी प्री एडमिट कार्ड 11 फरवरी 2025 को जारी कर दिए गए हैं (MPPSC Admit Card)|आवेदक आगे दी गई लिंक से अपने आवेदन क्रमांक एवं जन्म तिथि की जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे|

मध्यप्रदेश राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2025 संबंधित विवरण|MPPSC Pre 5 Exam 2025

  • प्रश्न पत्र- एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे पहला सामान्य अध्ययन,द्वितीय सामान्य अभिरुचि परीक्षण|
  • परीक्षा समय- यह परीक्षा दो पाली में होगी,पहली प्रातः 10 से दोपहर 12 तक एवं दूसरी समय 2.15 से 4.15 तक अर्थात 2 घंटे का समय दिया जाएगा|
  • पेपर अंको का विवरण-MPPSC प्री परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय पेपर में 100-100 प्रश्नों रहें एक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित है अर्थात 400 अंकों के पेपर आयोजित किए जाएंगे,जो वस्तुनिष्ठ हिंदी एवं इंग्लिश भाषा में उपलब्ध रहेंगे,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
  • परीक्षा केंद्र-मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों परीक्षा केन्द्रों पर ऑफलाइन (ओएमआर शीट) माध्यम से आयोजित होंगी| 
  • MPPSC Pre Admit Card 2025 Download एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Click Here
  • ओएमआर शीट का प्रारूप यहां से डाउनलोड करें

संबंधित अन्य जानकारियां