मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के संबंध में तीन नवीन सूचनाएं जारी,MP Teacher Bharti 2025 New Order

MP Teacher Bharti 2025-मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10758 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया चल रही है|इस भर्ती में शिक्षक भर्ती वर्ग 2 एवं वर्ग 3 की संयुक्त परीक्षा से संबंधित तीन नवीन सूचनाएं जारी की गई है|
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के संबंध में तीन नवीन सूचनाएं जारी,MP Teacher Bharti 2025 New Order

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा तिथि में परिवर्तन होगा|MP Teacher Bharti 2025 Exam Date 

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत 10 हजार 758 पदों में से वर्ग 2 विषय शिक्षक के 7929 पदों परीक्षा आयोजित होना|इस चयन परीक्षा के लिए अभी तक लगभग 1.50 लाख (1 लाख 50 हजार) आवेदन प्राप्त हो चुके है अंतिम तिथि 20 फरवरी तक आवेदन की संख्या में वृद्धि होगी|इन पदों के लिए पहले परीक्षा 20 मार्च 2025 से प्रारंभ होनी थी,लेकिन MPESB द्वारा परीक्षा की तिथि में संशोधन किया जाएगा एवं जल्दी परीक्षा की नवीन तिथि जारी की जाएगी इसके संबंध में नवीन सूचना जारी कर दी गई है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से संशोधित| Madhya Pradesh Teacher Bharti Form Last Date 

एमपी माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल, संगीत-गायन वादन, नृत्य) एवं प्राथमिक शिक्षक (विषय, खेल, गायन वादन, नृत्य) चयन परीक्षा आयोजित किया जाना है। जिसमे कुछ अभ्यर्थियो द्वारा में पात्रता परीक्षा में आवेदन करते समय जो जानकारी भरी उसमें संशोधन करते हुए चयन परीक्षा में नाम/वर्ग/श्रेणी/अन्य में परिवर्तन करना चाहते है। अभ्यर्थियो के हित को दृष्टिगत रखते हुए आवेदन पत्र में आवश्यक प्रावधान कर,आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20.02.2025 तथा आवेदन फार्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 25.02.2025 की जाती है।

एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 2 भर्ती विषय मान्य से संबंध में नवीन सूचना जारी

माध्यमिक शिक्षक (विषय) चयन परीक्षा की विषय मान्य के संबंध में स्पष्टीकरण :-
  • संस्कृत में - संस्कृत साहित्य के अतिरिक्त संस्कृत व्याकरण भी मान्य होगा।
  • गणित में- गणित विषय के संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत विज्ञान विषय सहित गणित होना चाहिए अर्थात भौतिक शास्त्र / रसायनशास्त्र विषय के साथ गणित होना चाहिए। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग (जीव विज्ञान से संबंधित इंजीनियरिंग शाखा छोड़कर) में स्नातक उपाधि भी मान्य होगी|



मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दी गई लिंक से व्हाट्सएप पर जुड़े|