MPPSC Paper Full PDF Exam 16 February 2025|MPPSC Pre Answer Key 2025| MPPSC Pre Paper 2025|MPPSC Pre 2025 Paper PDF
Paper And Answer Key Exam 16/02/2025
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी राज्य सेवा भर्ती परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC Pre Exam) 16 फरवरी दिन रविवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के कुल 342 परीक्षा केन्द्रों पर पर आयोजित की गई है, एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 1 लाख 18 हजार आवेदकों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं |यह परीक्षा मध्य प्रदेश के 18 सरकारी विभागों में अधिकारियों की भर्ती हेतु आज आयोजित की गई है,परीक्षा का पेपर पीडीएफ फाइल दी गई है एवं इस पेपर की संभावित उत्तर कुंजी जल्दी ही अपडेट की जा रही है|
मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा में इस वर्ष कट ऑफ कम रहेगी:MPPSC Cut Off 2025
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2025 में एक पद पर 746 उम्मीदवारों से प्रतिस्पर्धा रहेगी|पद और आवेदकों की संख्या के हिसाब से देखें तो इस वर्ष कट ऑफ कम रहेगी|पेपर के स्तर को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 80% अंकों के आसपास कट ऑफ लिस्ट रहेगी|