मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती का नवीन संशोधित नोटिफिकेशन जारी|MP Anganwadi Supervisor New Notification
जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पद उपयुक्त महिला अभ्यर्थी के अभाव के कारण चयन न होने से रिक्त रह जाते है तो ऐसे रिक्त पद आगामी वर्ष के लिये अग्रेषित (carry forward) नही किये जायेगे,और ऐसे रिक्त पद को दूसरे आरक्षित अथवा अनारक्षित प्रवर्ग की महिला से भी नहीं भरा जायेगा, ऐसे रिक्त पद उसी प्रवर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के चयन द्वारा भरे जा सकेंगे जिस प्रवर्ग के लिए वह आरक्षित है,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए नोटिफिकेशन में देखें|