मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती आवेदन शुरू एवं संशोधित नवीन नोटिफिकेशन जारी,MP Anganwadi Supervisor Bharti

MP Anganwadi Supervisor Bharti-महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं,आवेदक इन पदों के लिए आवेदन 23 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं|आवेदन के साथ ही कर्मचारी चयन मंडल द्वारा भर्ती के संबंध में नवीन संशोधन नोटिफिकेशन जारी किया गया है|
मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती आवेदन शुरू एवं संशोधित नवीन नोटिफिकेशन जारी,MP Anganwadi Supervisor Bharti

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती का नवीन संशोधित नोटिफिकेशन जारी|MP Anganwadi Supervisor New Notification 

जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पद उपयुक्त महिला अभ्यर्थी के अभाव के कारण चयन न होने से रिक्त रह जाते है तो ऐसे रिक्त पद आगामी वर्ष के लिये अग्रेषित (carry forward) नही किये जायेगे,और ऐसे रिक्त पद को दूसरे आरक्षित अथवा अनारक्षित प्रवर्ग की महिला से भी नहीं भरा जायेगा, ऐसे रिक्त पद उसी प्रवर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के चयन द्वारा भरे जा सकेंगे जिस प्रवर्ग के लिए वह आरक्षित है,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए नोटिफिकेशन में देखें|