MP SET Exam 2024-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 15-12-2024 को आयोजित होने वाले एमपी राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं ओएमआर शीट का प्रारूप जारी कर दिया गए हैं परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थी इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें अन्यथा परेशानी हो सकती है|
MPPSC मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश|MP SET Exam 15-12-2024|
MPPSC द्वारा एमपी सेट की परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी इसके संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं इसकी प्रमुख जानकारी इस प्रकार है|
- अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र/कक्ष में प्रवेश के लिए प्रवेश-पत्र को अनिवार्य रूप से साथ लाए।
- अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश-पत्र के अतिरिक्त निम्नांकित में से कोई एक मान्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र अवश्य लाए। बिना मान्य पहचान-पत्र के परीक्षा-कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। (मान्य पहचान पत्र- i. मतदाता परिचय पत्र, ii. आधार कार्ड, iii. पेनकार्ड, iv. केन्द्र शासन/राज्य शासन/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/स्थानीय निकाय/अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, v. पासपोर्ट, vi. फोटोयुक्त बैंक पासबुक, vii. शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् परीक्षार्थियों के मामलों में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, viii. ड्राइविंग लाइसेंस, ix. राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटोयुक्त परिचय पत्र)।
- परीक्षार्थी परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुँचे। परीक्षा कक्ष में प्रातः 11:15 बजे 11.55 से तक प्रवेश रहेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 5 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा। दोपहर 12:00 बजे के पश्चाात् परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा।
- अभ्यर्थी परीक्षा-कक्ष में उपस्थित-पत्रक पर हस्ताक्षर करेंगे एवं निर्धारित स्थान पर अपने बाएं हाथ के अंगूठे का अथवा बाएं हाथ का अंगूठा न होने पर दाएं हाथ के अंगूठे के निशान अवश्य लगाएंगे।
- परीक्षा हॉल/कक्ष में किसी भी प्रकार के संचार उपकरण जैसे- मोबाइल-फोन, पेजर तथा केलक्युलेटर (किसी भी प्रकार का) आदि पूर्णतः प्रतिबंधित है। परीक्षा हॉल/कक्ष मे अभ्यर्थी के पास पेन्सिल, इरेजर, व्हाइटनर, मोबाइल/किसी भी प्रकार का संचार उपकरण होने पर अनुचित साधन के प्रयोग का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा पूर्व सघन जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों की सूचना हेतु वर्जित वस्तुओं की जानकारी निम्नानुसार है- परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग रोकने के लिए परीक्षा-कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। अभ्यर्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढ़ककर परीक्षा-कक्ष मे प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे- बालों को बांधने का क्लचर/बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मेटेलिक/चमडे़ के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वॉलेट, टोपी, ताबीज आदि वर्जित हैं।
- परीक्षा में आपकी पात्रता सर्वथा प्रावधिक है। परिणाम के पश्चाात् किसी भी स्तर पर यदि यह पाया जाता है कि आपने आयोग से कोई सारभूत जानकारी छुपाई है तो आपकी पात्रता समाप्त की जाएगी।
- प्रश्न-पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे तथा परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ओ.एम. आर. शीट आधारित होगी।
- ओ.एम.आर. शीट पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर अवश्य करें। ओ.एम.आर. शीट पर पेन्सिल, इरेजर एवं व्हाइटनर का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। ये वस्तुएं अभ्यर्थी के पास पाए जाने पर अनुचित साधन (यू. एफ. एम.) का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। newsjobmp
- प्रश्न पत्र पुस्तिका में परीक्षा के दौरान किसी भी रफ कार्य के लिए प्रावधानिक स्थान के अतिरिक्त किसी प्रकार का निशान व चिन्ह कदापि अंकित न किया जाए अन्यथा UFM की कार्यवाही की जाएगी।
- जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र के अनुसार ऑनलाइन प्रवेश पत्र में उनके फोटो तथा हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है या अनुपलब्ध हैं अथवा त्रुटिपूर्ण हैं, ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा आयोजन दिवस के एक कार्य दिवस पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष के समक्ष अनिवार्यतः उपस्थित होकर (उक्त प्रक्रिया परीक्षा दिवस को नहीं की जाएगी) निर्धारित प्रक्रिया का अनुसरण करें| newsjobmp
- अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में केवल निम्नलिखित वस्तुएं अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी- पारदर्शी पानी की बोतल एवं साधारण पारदर्शी काला बॉल पॉइंट पेन तथा आवश्यक दवाइयां।
- अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश-पत्र में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना अपराध की श्रेणी में आता है।
- यह पात्रता परीक्षा है। अतः किसी भी अभ्यर्थी को यात्रा भत्ता की पात्रता नहीं होगी।
संबंध जानकारियां
- MP SET Admit Card 2024 मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड यहां से देखें
- MP SET Old Paper PDF यहां से देखें
- MP SET Free Online Test यहां से देखें
- MP SET Syllabus मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा सिलेबस एवं परीक्षा प्रक्रिया यहां से देखें
- मध्यप्रदेश सेट परीक्षा ओएमआर शीट का प्रारूप यहां से डाउनलोड करें Click Here