MP Open University Bharti 2024-मध्यप्रदेश ओपन यूनिवर्सिटी भर्ती प्रक्रिया 2024 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं आवेदन की अंतिम तिथि 02-12-2024 तक निर्धारित है|एमपी ओपन यूनिवर्सिटी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को ₹22,500 से ₹45,000 तक वेतन निर्धारण रहेगा|
MP Open University Bharti CJM More Detail|मध्यप्रदेश ओपन यूनिवर्सिटी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Open University Bharti 2024 CJM
2.आवेदन का प्रकार-इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं अभ्यर्थी की अंतिम तिथि से पहले डाक या स्वयं आवेदन भेजें|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश ओपन यूनिवर्सिटी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 02-12-2024 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|
5.योग्यता-MP Open University Vacancy Qualification
- सलाहकार (पद-04)-पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम श्रेणी से पास एवं उच्च शिक्षा| newsjobmp
- असिस्टेंट (पद-04)-किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) एवं कंप्यूटर टाइपिंग|
- कनिष्ठ सलाहकार (पद-02)-स्नातकोत्तर डिग्री (PG) फर्स्ट डिवीजन के साथ पास एवं उच्च शिक्षा|
- आवेदन से पूर्व सभी पदों की योग्यता का विवरण नोटिफिकेशन में आवश्यक देखें|
MP Open University Bharti 2024