मध्यप्रदेश में 2 लाख 50 हजार सरकारी नौकरियां विभाग का नवीन आदेश जारी,MP Govt Bharti New Order 2024

MP Govt Bharti New Order-मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रदेश के प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु वित्त विभाग नवीन आदेश जारी कर दिया गया हैं|मध्यप्रदेश में 2.50 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है|
मध्यप्रदेश में 2 लाख 50 हजार सरकारी नौकरियां विभाग का नवीन आदेश जारी,MP Govt Bharti New Order 2024

मध्यप्रदेश में 2.50 लाख सरकारी भर्तियां के संबंध में नवीन आदेश|MP Govt 2.50 Lakh Bharti New Order

मध्यप्रदेश में ऐसे सरकारी भर्तियां जिनमें रिक्त पदों की संख्या 51 से 200 तक है, उनमें पद पूर्ति तीन चरणो में निम्न सिद्धांत के आधार पर की जाये|
MP Govt 2.50 Lakh Bharti New Order

मध्यप्रदेश में ऐसी सरकारी नौकरियां जिनमें रिक्त पदों की संख्या 200 से अधिक है वहां पदपूर्ति के संबंध में निम्न सिद्धांत पर की जाये|
MP Govt Vacancy New Order

  • राज्य शासन द्वारा डाईंग संवर्ग घोषित किये जा चुके संवर्गों में किसी भी प्रकार से कोई भर्ती नहीं की जाये ।
  • अनुबंधित वाहन हेतु वाहन चालको के पद पर सीधी भर्ती आवश्यक नहीं है। जिन विभागों के पास स्वयं के वाहन है, वे भी वाहन चालक के कार्य हेतु सेवायें आउटसोर्स के माध्यम से प्राप्त करने पर विचार करें। विशिष्ट विभाग जहाँ वाहन चालकों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती अतिआवश्यक है, वे वित्त विभाग को तथ्यों सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुये स्वीकृति प्राप्त करें।
  • राज्य शासन के विभिन्न कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के पदों के विरूद्ध कार्य करने के लिये व्यक्तियों की पूर्ति हेतु वित्त विभाग के संदर्भित पत्र क्रमांक-3 जिसमें मुख्य रूप से आउटसोर्स पर चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों की सेवायें प्राप्त करने संबंधी नीति निर्देश हैं, के अनुसार कार्यवाही की जाये। विशिष्ट विभाग जहाँ चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती अतिआवश्यक है, वे वित्त विभाग को तथ्यों सहित प्रस्ताव प्रेषित करते हुये स्वीकृति प्राप्त करें। 
  • रिक्त पदो की पूर्ति के समय कैडर मेनेजमेंट प्रभावित न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये ।