मध्यप्रदेश आयुध निर्माण भर्ती 839 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Ordnance Factory Bharti

MP Ordnance Factory Bharti 2024-मध्यप्रदेश आयुध निर्माण भर्ती (ट्रेड अप्रेंटिस) के अंतर्गत प्रदेश के जबलपुर,कटनी,इटारसी एवं खमरिया के लिए 839 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 21-11-2024 तक निर्धारित की गई है,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|

मध्यप्रदेश आयुध निर्माण भर्ती 839 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Ordnance Factory Bharti


MP Ordnance Factory Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश आयुध निर्माण भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Ordnance Factory Bharti 2024

2.आवेदन का प्रकार-इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुके हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्यप्रदेश आयुध निर्माण भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21-11-2024 तक निर्धारित की गई है,अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/EWS/OBC-₹200 एवं सभी महिलाओं के लिए ₹100
  • SC/ST-₹100

5.आयु सीमा-Ordnance Factory Job Age Limit 

  • एमपी मध्यप्रदेश आयुध निर्माण भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 14 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-MP Ordnance Factory Vacancy Qualification 

  • ITI पदों के लिए- कक्षा 10वीं पास (50%) एवं संबंधित पद में आईटीआई होना चाहिए
  • Non ITI पदों के लिए- 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं  होना चाहिए|

7.पदों का विवरण 

  1. Gun Carriage Factory Jabalpur-209
  2. Ordnance Factory Jabalpur-48
  3. Ordnance Factory, Itarsi-43
  4. Ordnance Factory Khamaria, Jabalpur-452
  5. Ordnance Factory, Katni-87

8. MP Ordnance Factory Bharti