मध्यप्रदेश में अक्टूबर माह की सैलरी संबंधित नवीन आदेश जारी, MP Govt Salary New Order 2024

MP Govt Salary New Order 2024-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक,आउटसोर्स कर्मचारी, अस्थाई कर्मचारी एवं अन्य की सैलरी के संबंध में नवीन आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है यह निर्णय लिया है कि माह अक्टूबर, 2024 के वेतन / मानदेय / पारिश्रमिक का भुगतान जो कि 01 नवम्बर, 2024 में देय है, को दीपावली पर्व के दृष्टिगत दिनांक 28 अक्टूबर,2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये।

मध्यप्रदेश में अक्टूबर माह की सैलरी संबंधित नवीन आदेश जारी, MP Govt Salary New Order 2024

मध्यप्रदेश में सैलरी के संबंध में नवीन आदेश जारी|MP Govt Salary New Order 2024

जारी आदेश में कहा गया है कि माह अक्टूबर, 2024 के वेतन / मानदेय / पारिश्रमिक का भुगतान जो कि 01 नवम्बर, 2024 में देय है, को दीपावली पर्व के दृष्टिगत दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये।यह भी निर्णय गया है कि आउटसोर्स एजेन्सी, को भी माह अक्टूबर, 2024, हेतु व्यवसायिक सेवाओं के लिये देय राशि का भुगतान भी दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये ताकि, वे आउटसोर्स कार्मिकों को पारिश्रमिक का भुगतान कर सकें।राज्य शासन के सार्वजनिक उपक्रम / स्थानीय निकाय / विश्वविद्यालय / स्वशासी निकायों आदि संस्थाओं को परामर्श है कि वे अपने संस्थानों की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुये, कार्यवाही पर विचार कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में सैलरी के संबंध में नवीन आदेश जारी|MP Govt Salary New Order 2024


मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक वेतन आदेश जारी सभी जिलों के लिए 211 करोड़ का आवंटन,Atithi Shikshak Salary Order 2024

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के अगस्त,सितम्बर एवं अक्टूबर के वेतन का नवीन आदेश जारी कर दिया गया है|

 



संबंधित अन्य जानकारियां