MP Atithi Shikshak Bharti New Order- मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों की भर्ती के संबंध में आज नवीन आदेश जारी कर दिया गया है एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती आवेदन (स्कूल चयन) की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2024 तक निर्धारित की गई है,इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल प्राप्तांकों के आधार पर जेनरेट स्कोरकार्ड से होना है इसमें चयनित अभ्यर्थी के लिए 10,000 से 18,000 तक सैलरी निर्धारित की गई है भर्ती से संबंधित एवं आज जारी आदेश आदेश से संबंध अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती का आज नवीन आदेश जारी|MP Atithi Shikshak Bharti New Order Today-15/09/2024
जारी आदेश में कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों द्वारा पंजीयन की प्रोफाईल को अनलॉक करने से उनके स्कोर कार्ड जनरेट नही हुये है। अतः उनके द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन के आधार पर उनकी योग्यता के दस्तावेजों का सत्यापन पोर्टल पर दिनांक 13 सितंबर 2024 तक अनिवार्यतः पूर्ण करना सुनिश्चित करें, अधिक जानकारी newsjobmp पर दी गई है।आवेदकों के दस्तावेजों का समुचित परीक्षण उपरांत ही सत्यापन करें। सत्यापन मे त्रुटि की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। उपरोक्त के क्रम मे आवेदकों हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु सरकारी विद्यालयों मे रिक्त पदो के विरूद्ध शाला विकल्प चयन एवं संशोधन करने हेतु दिनांक 18 सितंबर 2024 तक की वृद्धि की जाती है।
- जिन आवेदकों का किसी कारणवश स्कोर कार्ड हेतु आवेदन मे दर्ज योग्यता का सत्यापन नही हो सका है, ऐसे आवेदकों हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर सत्यापन करना- 13 सितंबर 2024 तक| newsjobmp
- आवेदकों द्वारा पोर्टल पर शाला विकल्प का चयन एवं शाला विकल्प चयन में संशोधन करना- 18 सितंबर 2024 तक|