MP Atithi Shikshak Bharti 2024 मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु स्कूल चयन की प्रक्रिया चल रही है इसकी अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 तक निर्धारित की गई है,यह भर्ती बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर की जा रही हैं|लेकिन बहुत से अभ्यर्थी इस स्कूल चयन की प्रक्रिया में गलती कर रहे या अन्य किसी समस्या का सामना कर रहे, प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले आगे कुछ जानकारी दी जा रहे इन बातों का ध्यान रखें अन्यथा भर्ती से बाहर हो जाएंगे|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती में स्कूल चयन में इन बातों रखें ध्यान अन्यथा भर्ती से हो जाएंगे बाहर|
1.अतिथि शिक्षक प्रोफाइल अनलॉक नहीं करें-आवेदन करते समय यह समस्या देखने में आ रही है की प्रोफाइल में कोई संशोधन करने के लिए या ईकेवाईसी करने के लिए प्रोफाइल को अनलॉक कर रहे हैं,तो ध्यान रखें किसी भी स्थिति में प्रोफाइल अनलॉक नहीं करना जब तक की वेरीफिकेशन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो जाती क्योंकि वर्तमान में स्कोर कार्ड वेरीफिकेशन सुविधा बंद है ऐसी स्थिति में यदि एक बार प्रोफाइल अनलॉक हो जाती है तो इसको पुनः वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ेगी बगैर वेरीफिकेशन के भर्ती में आवेदन नहीं होगा और पूरी प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे|
2.अतिथि शिक्षक स्कूल चयन (शाला चयन) में इन बातों का ध्यान रखें|
- स्कूल चयन हेतु अतिथि शिक्षक का वेरीफाई रजिस्ट्रेशन (स्कोरकार्ड) होना चाहिए तभी आवेदन कर सकते हैं|(वर्तमान में नवीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद है)
- स्कूल चयन की प्रक्रिया को तब तक सबमिट और लॉक नहीं करें जब तक की आप जितनी स्कूल का चयन करना चाहते हैं उतने स्कूलों का चयन नहीं हो जाएंगे,क्योंकि एक बार स्कूल चयन को (Choice Feeling) लॉक कर दिया गया तो इसको अनलॉक नहीं किया जाएगा फिर इसमें किस भी प्रकार का संशोधित नहीं होगा|newsjobmp
- स्कूलों का चयन अधिक से अधिक करें क्योंकि जितने ज्यादा स्कूलों का चयन करेंगें आपके चयनित (नियुक्ति) होने की संभावना उतनी अधिक रहेगी|(बहुत से अभ्यर्थियों ने एक-दो स्कूलों का चयन कर लॉक कर दिया गया ऐसी गलती नहीं करें)
- पदवार लगातार चयन न करें,जैसे कोई अभ्यर्थी वर्ग 1,2,3 आदि पदों के लिए योग्य है यानी आवेदन कर सकता हैं तो वह 4 प्रकार से चयन करें-वर्ग 1 के वह पद पहले जो स्कूल आपके नजदीक है बाकी पदों को छोड़ देना है (अधिक जानकारी newsjobmp पर दी गई है), फिर वर्ग 2 में ऐसे स्कूलों का चयन करें जो आपके नजदीक है,बाकी को छोड़ दे इसके बाद वर्ग 3 या अन्य पद का चयन करें जो आपके नजदीक स्कूल है,अब फिर से वर्ग 1 से 3 के यहां प्रक्रिया करें ताकी आप चयन पास के स्कूल में हो सके (नोट-जो अभ्यर्थी कहीं भी नियुक्ति चाहता है वह लगातार पदा का चयन कर सकते हैं) newsjobmp
- स्कूल चयन के लिए पहले एक लिस्ट तैयार कर ले जिसमें स्कूल का एवं वैकेंसी कोड की जानकारी क्रम से लिखें ताकि आवेदन के समय गलती ना हो|
- अलग-अलग पदों एवं वर्गों की अलग-अलग मेरिट लिस्ट नहीं बनेगी बल्कि जिस प्राथमिकता के साथ पद का चयन किया है नाम उस के अनुसार ही आएगा ( उदाहरण: किसी ने वर्ग 1,2 एवं 3 के लिए आवेदन किया है तो चयन के क्रम में जिस वर्ग में उसका पहले नाम आएगा नियुक्ति उस वर्ग में ही होगी अलग-अलग लिस्ट नहीं आएंगी)
- फोटो को अच्छी तरह से अपलोड करें संशोधित नहीं होगा|
- आप किसी भी जिला और तहसील के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- आप उन सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जो आपकी प्रोफाइल लॉगिन करने के बाद पदों की जानकारी (View My Vacancy) में दिख रही है क्योंकि यह सबके लिए अलग-अलग है आपकी योग्यता के अनुसार ही जानकारी प्रदर्शित हो रही है, इसलिए यह सोचने की जरूरत नहीं है कि इस पद के लिए हम आवेदन कर सकते हैं कि नहीं|
- स्कूल चयन (Choice Feeling) को लॉक जरूर करें अन्यथा प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी और आदि आपने 8 सितंबर 2024 से पहले स्कूल चयन (Choice Feeling) किया है एक बार प्रोफाइल में चेक जरूर कर की लॉक किया गया है कि नहीं|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित प्रश्न एवं उनके जबाब
- पात्रता परीक्षा पास नहीं होना|
- पात्रता परीक्षा नहीं जुड़ना है या वेरीफिकेशन नहीं होना|
- वर्ग 3 पात्रता परीक्षा जुड़ी हुई है एवं वेरीफिकेशन फिर भी फिर भी नम्बर नहीं मिलेंगे है,ऐसा इसलिए है क्योंकि पात्रता परीक्षा जोड़ते समय प्री प्राइमरी स्कूल का प्रकार चुना है| newsjobmp
- किसी और वर्ग में पात्रता परीक्षा पास है जबकि नम्बर किसी और वर्ग में मिलें हैं- इसका कारण जैसे किसी ने वर्ग 1 में पात्रता परीक्षा पास ही है TET की जानकारी किसी और वर्ग में जोड़ दी गई है तो यह समस्या है यही,फिलहाल अभी इसमें संशोधन नहीं हो सकता यदि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी तो इसमें संशोधन हो जाएगा|
- आज पोर्टल अपडेट हो चुका है एक बार पुनः देखें नंबर प्रदर्शित होने लगेंगे|