MP Health Project Bharti 2025-मध्यप्रदेश हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट आधार पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए|इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जुलाई से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 तक है|अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Health Project Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Health Project Bharti 2025
2.आवेदन शुरू-एमपी हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जुलाई 2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्यप्रदेश हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 तक है|
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री हैं|
5.आयु सीमा-
- एमपी हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती आवेदन के लिए सभी वर्गों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Health Project Vacancy Qualification
- कम्प्यूटर आपरेटर-कक्षा 12वीं पास एवं कंप्यूटर कार्य करने की योग्यता|
- कार्यालय सहायक-किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना चाहिए एवं मध्यप्रदेश|
- समन्वयक-चिकित्सा से संबंधित कोई भी स्नातक डिग्री होना चाहिए (MBBS,BAMS,BHMS या अन्य संबंधित)
- WHP-किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना चाहिए (केवल महिला आवेदक के लिए)|
- कम्प्यूटर आपरेटर-17 पद
- कार्यालय सहायक-14 पद
- समन्वयक-18 पद
- WHP-59 पद
- कम्प्यूटर आपरेटर-₹18,500
- कार्यालय सहायक-₹18,500
- समन्वयक-₹35,000
- WHP-₹22,500
- MP Vocational Teacher Bharti 2025 Govt School:मध्यप्रदेश वोकेशनल शिक्षक भर्ती,सरकारी स्कूलों में 1400 पदों के लिए आवेदन
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2025 यहां से देखें
- MP Bijli Vibhag Bharti PTC 2025:मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती,633 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी
- MP Van Vibhag Bharti 2025:मध्यप्रदेश वन विभाग भर्ती,वनरक्षक,सहायक एवं ड्राइवर के ऑनलाइन आवेदन
- मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Food Safety Officer Bharti 2025 Online Form
- MP Mahila Supervisor Result 2025|मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर भर्ती रिजल्ट ,मेरिट लिस्ट,वेटिंग लिस्ट एवं कट ऑफ लिस्ट जारी यहां से डाउनलोड करें
- MP Parivahan SI Bharti 2025: मध्यप्रदेश परिवहन सब इंस्पेक्टर भर्ती,आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी