MP Atithi Shikshak Bharti 2025 New More Detail|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Atithi Shikshak Bharti 2025
2.आवेदन स्कूल चयन-पिछले वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक 30 जून 2025 से एवं नवीन आवेदक 05 जुलाई 2025 से|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-पिछले वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक 02 जुलाई 2025 तक एवं नवीन आवेदक 07 जुलाई 2025 तक|
4.आवेदन शुल्क-
- आवेदन सभी वर्गों के लिए आवेदन फ्री हैं|
5.आयु सीमा-
- एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है|
6.योग्यता-MP Atithi Shikshak Vacancy Qualification
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास निर्धारित है जो अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है|
- आवेदन के लिए इस वर्ष का नवीन सत्यापित अतिथि शिक्षक स्कोरकार्ड होना चाहिए,नवीन स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की लिंक आगे newsjobmp पर दी गई है|
7.अतिथि शिक्षक चयन चयन प्रक्रिया-अतिथि शिक्षक चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी, पहले चरण में पूर्व कार्यरत आवेदक जहां पिछले साल कार्यरत यदि इस वर्ष पद खाली हैं तो उन्हें वहीं जॉइनिंग दी जाएगी,इसके बाद नवीन पदों के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होंगे स्कोरकार्ड के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगी|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती सरकारी स्कूलों के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण,MP Atithi Shikshak Bharti New 2025
- आवेदन-पूर्व अतिथि शिक्षक-जो अतिथि शिक्षक पिछले वर्ष कार्यरत थे,यदि इस वर्ष भी वहां पद खाली हैं तो 30 जून से 02 जुलाई 2025 तक जॉइनिंग हेतु रिक्वेस्ट दर्ज करनी होगी
- नवीन आवेदक-ऐसे अभ्यर्थी जो पिछले वर्ष अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत नहीं थे उन्हें स्कूल विकल्प चयन की प्रक्रिया 05 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक करनी होगी|
- स्कूल चयन केवल वही अभ्यर्थी कर सकते हैं जिसका इस वर्ष का नवीन स्कोरकार्ड जारी किया गया,नवीन स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की लिंक आगे newsjobmp पर दी गई है|
- अतिथि भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी, उम्मीदवार के लिए कहीं स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं है|
- उम्मीदवार का स्कोरकार्ड जिस पद/विषय के लिए जारी किया गया है केवल उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं,जैसे किसी का वर्ग 1 और वर्ग 2,3 या अन्य स्कोरकार्ड हो तो सभी में आवेदन कर सकते हैं, नियुक्ति केवल एक स्कूल में मिलेगी|
- स्कूल चयन के बाद स्कोरकार्ड के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी,अंकों के आधार पर प्राप्त स्कूल में नियुक्ति दी जाएगी|
- नियुक्ति के बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए अतिथि शिक्षक सैलरी निर्धारित इस प्रकार से रहेगा वर्ग-1 वेतन:₹18,000,वर्ग -2 वेतन:₹14,000,वर्ग-3 वेतन:₹10,000|
- इसके साथ ही ऐसे अतिथि शिक्षक जो 200 दिन एवं 3 शैक्षणिक सत्र पूरे कर लेंगे उन्हें नियमित शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण मिलेगा|