MP Guest Teacher Bharti New Order-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है इसका आज नवीन आदेश जारी कर दिया गया है,नवीन आदेश में स्कूल चयन विकल्प की अंतिम तिथि में वद्धि,मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जोड़ने एवं सत्यापित करने, किसी पूर्व शैक्षणिक योग्यता में संशोधन एवं संकुल से सत्यापन, चयन किए गए स्कूलो के विकल्प में परिवर्तन आदि के संबंध में नवीन आदेश जारी कर दिया गया है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में आज नवीन आदेश जारी| MP Guest Teacher Bharti New Order Today
आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु शासकीय विद्यालयों मे रिक्त पदो के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु आवेदकों द्वारा पोर्टल पर किये गये पंजीयन विवरण मे दर्ज शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता तथा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी का सत्यापन तथा एवं आवदेकों हेतु स्कूल विकल्प चयन तथा संशोधन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। स्कोर कार्ड की कार्यवाही हेतु आवेदकों को यह अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
- जिन आवेदकों का किसी कारणवश स्कोर कार्ड हेतु आवेदन मे दर्ज योग्यता का सत्यापन नही हो सका है, ऐसे आवेदकों हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर सत्यापन करना- 13 सितंबर 2024 तक| newsjobmp
- आवेदकों द्वारा पोर्टल पर शाला विकल्प का चयन एवं शाला विकल्प चयन में संशोधन करना- 15 सितंबर 2024 तक|