MP Guest Teacher Bharti 2024-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 के लिए प्रक्रिया एवं नवीन समय सारणी जारी कर दी गई है,इस वर्ष भर्ती में नवीन संशोधन किया गया है अब अतिथि शिक्षकों द्वारा स्वयं के लॉगिन आई.डी पर ज्वॉइनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित समयावधि में संबंधित विद्यालय में ज्वॉइनिंग दर्ज की कार्यवाही की जायेगी। newsjomp
अब जारी नवीन आदेश के आधार पर ही एमपी के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी,MP Atithi Shikshak Bharti 2024 के आवेदन एवं जारी निर्देशों की जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2024 समय सारणी|MP Govt School Atithi Shikshak Bharti 2024 Date
A.शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिन विद्यालयों में अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया गया है एवं पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित है, ऐसे विद्यालयों में अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ज्वॉइनिंग की प्रविष्टि हेतु की जाने|
- 1.अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी का प्रदर्शन- 06 अगस्त 2024 से
- 2.अतिथि शिक्षक द्वारा पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज करना एवं शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वॉइनिंग पत्रक की छायाप्रति को पोर्टल पर अपलोड करना-अगस्त 07 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक|newsjobmp
- 3.शाला प्रभारी पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना-07 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक|
B.ऐसे स्कूल जहाँ नियमित शिक्षक पदस्थ होने के उपरांत भी सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र के लिये अनुपलब्ध है, ऐसे विद्यालयों हेतु रिक्त पदों की जानकारी अपडेशन हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर निम्नानुसार कार्यवाही की जाए-
- 1.संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर नियमित शिक्षक के अनुपलब्ध होने का कारण एवं आदेश की प्रति अपलोड करते हुये रिक्वेस्ट दर्ज करना-07 अगस्त से 08 अगस्त 2024|
- 2.संकुल प्राचार्य द्वारा प्रेषित की गई रिक्वेस्ट का परीक्षण उपरांत संचालनालय स्तर से अनुमोदन की कार्यवाही-09 से 10 अगस्त तक|newsjobmp
- 3.अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज कर, शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वॉइनिंग पत्रक की छायाप्रति को पोर्टल पर अपलोड करना-17 अगस्त से|
- 4.शाला प्रभारी पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना- 17 अगस्त 2024 से|
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2024 से संबंधित आवश्यक निर्देश |MP Guest Bharti Vacancy 2024 Instruction
- 1.शैक्षणिक सत्र 2024-25 में मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती आमंत्रण हेतु पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्त पदों के विरूद्ध ही विद्यालयों में अतिथि शिक्षक को रखा जायेगा।
- 2.अतिथि शिक्षक के जारी मानदंडों को पूरा नहीं करने वाले अभ्यर्थी की नहीं रखा जाएगा।
- 3.ऐसे विद्यालय जिनमें रिक्त पद है एवं संबंधित विषय का पैनल पूर्व से उपलब्ध है, तथा अतिथि शिक्षक को नियमानुसार रखा गया है, ऐसे पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों पहले रखा जाएगा| newsjobmp
- 4.पैनल से विगत शैक्षणिक सत्र में नियमानुसार रखे गये अतिथि शिक्षक को ही रखा जायेगा। एमपी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर आवदेक का जिस पेनल का स्कोर कार्ड जनरेट है, केवल उसी पेनल में ज्वॉइनिंग दर्ज कर सकेगें।
- 5.विगत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कार्यरत अतिथि शिक्षक द्वारा जिस स्कूल में कार्य किया है,उस स्कूल में अतिथि शिक्षक द्वारा स्वयं के लॉगिन आई.डी पर ज्वॉइनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अतः अतिथि शिक्षक द्वारा पोर्टल पर निर्धारित समयावधि में संबंधित विद्यालय में ज्वॉइनिंग दर्ज की कार्यवाही की जायेगी।
- 6.मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक ऑनलाईन ज्वॉइनिंग पत्रक के साथ अपनी उपस्थिति अनिवार्यतः ज्वॉइन किये गये विद्यालय में नवीन संशोधित तिथि तक दी जाए। विद्यालय में अतिथि शिक्षक द्वारा निर्धारित समयावधि में उपस्थिति नही देने पर संबंधित का ज्वॉइनिंग पत्र / आदेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।
- 7.शाला प्रभारी अतिथि शिक्षक से ऑनलाईन ज्वॉइनिंग पत्रक का प्रिंट प्राप्त कर, हस्ताक्षर एवं सील के साथ एक प्रति विद्यालयीन अभिलेख के रूप में संधारित करेगें तथा एक सत्यापित प्रति अतिथि शिक्षक को देगें।
- 8.अतिथि शिक्षक,शाला प्रभारी द्वारा सील एवं हस्ताक्षरित ज्वॉइनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।newsjobmp
- प्रथमतः पूर्व से नियमानुसार कार्यरत अतिथि शिक्षकों की ज्वॉइनिंग के बाद शेष रिक्तियों के लिये स्कोर कार्ड के आधार पर मेरिट क्रम में शाला विकल्प चयन उपरांत आवंटित विद्यालय में ज्वॉइन कर सकेगें।
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक की सैलरी क्या है? What is the salary of guest teacher in Madhya Pradesh?
एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी ₹10,000 से ₹18,000 तक निर्धारित है जो अलग-अलग वर्गों में अलग-अलग निर्धारित है|newsjobmp
- अतिथि शिक्षक वर्ग-1 वेतन:₹18,000/-
- अतिथि शिक्षक वर्ग -2 वेतन:₹14,000/
- अतिथि शिक्षक वर्ग -3 वेतन:₹10,000/
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद या जानकारी के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)