MP Sahkari Bank Bharti 2026:मध्यप्रदेश सहकारी बैंक भर्ती,2076 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Sahkari Bank Bharti 2026-मध्यप्रदेश सहकारी बैंक भर्ती (APEX Bank) प्रक्रिया के अंतर्गत एमपी के 38 जिलों में 2076 पदों के आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर के 924 पद, सोसाइटी मैनेजर 839 एवं अधिकारी वर्ग के 313 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 जनवरी 2026 से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2026 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Sahkari Bank Bharti 2026:मध्यप्रदेश सहकारी बैंक भर्ती,2076 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Sahkari Bank Bharti 2026 Computer Operator, Society Manager Other More Detail|मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक भर्ती कम्प्यूटर आपरेटर,सोसाइटी मैनेजर से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Sahkari Bank Bharti 2026

2.आवेदन शुरू- मध्य प्रदेश सहकारी बैंक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 जनवरी 2026 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश सहकारी बैंक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2026 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/EWS/OBC-₹850
  • SC/ST,PH-₹650

  • अधिकारी वर्ग पद-SC/ST,PH-₹800 एवं बाकी-₹1100

MP Sahkari Bank Vacancy Bharti 2026 Online Form, Notification And Other More Detail|मध्य प्रदेश सहकारी बैंक  भर्ती आवेदन नोटिफिकेशन एवं अन्य विवरण

1.आयु सीमा-Sahkari Bank Age Limit 

  • एमपी सहकारी बैंक भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है|

2.योग्यता-MP Sahkari Bank Vacancy Qualification 

  • कम्प्यूटर आपरेटर- किसी भी विषय में स्नातक पास एवं हिंदी इंग्लिश टाइपिंग का नॉलेज होना चाहिए|
  • सोसाइटी मैनेजर- किसी भी विषय में स्नातक पास एवं हिंदी इंग्लिश टाइपिंग का नॉलेज होना चाहिए|
  • ब्रांच मैनेजर: ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन या MBA के साथ बैंकिंग क्षेत्र का अनुभव चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर (सीनियर): इसके लिए CS/IT में डिग्री (BE/MCA) और 2 साल का अनुभव चाहिए।
  • फाइनेंशियल एनालिस्ट: ग्रेजुएशन/MBA/CA के साथ बैंकिंग क्षेत्र का अनुभव जरूरी है।
  • इंटरनल ऑडिटर: ग्रेजुएशन/MBA/CA और बैंकिंग क्षेत्र में अनुभव अनिवार्य है।
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर-2 (मिडल): CS/IT डिग्री (BE/B.Sc/MCA)|
  • अकाउंटेंट: इसके लिए फर्स्ट क्लास ग्रेजुएशन या MBA पास होना चाहिए

3.MP Sahkari Bank Bharti 2026 District Wise Post Detail|मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक भर्ती जिलावार पदों का विवरण 

  • बालाघाट (Balaghat): कुल 41 पद (12 कंप्यूटर ऑपरेटर + 22 सोसाइटी मैनेजर + 7 बैंक ऑफिसर )
  • बैतूल (Betul): कुल 47 पद (17 कंप्यूटर ऑपरेटर + 24 सोसाइटी मैनेजर + 6 बैंक ऑफिसर )
  • भिंड (Bhind): कुल 2 पद (0 कंप्यूटर ऑपरेटर + 0 सोसाइटी मैनेजर + 2 बैंक ऑफिसर )
  • भोपाल (Bhopal): कुल 22 पद (18 कंप्यूटर ऑपरेटर + 2 सोसाइटी मैनेजर + 2 बैंक ऑफिसर )
  • छतरपुर (Chhatarpur): कुल 74 पद (30 कंप्यूटर ऑपरेटर + 34 सोसाइटी मैनेजर + 10 बैंक ऑफिसर )
  • छिंदवाड़ा (Chhindwara): कुल 59 पद (29 कंप्यूटर ऑपरेटर + 21 सोसाइटी मैनेजर + 9 बैंक ऑफिसर )
  • दमोह (Damoh): कुल 44 पद (17 कंप्यूटर ऑपरेटर + 21 सोसाइटी मैनेजर + 6 बैंक ऑफिसर ) जानकारी newsjobmp.com पर दी गई है|
  • दतिया (Datia): कुल 49 पद (9 कंप्यूटर ऑपरेटर + 38 सोसाइटी मैनेजर + 2 बैंक ऑफिसर )
  • देवास (Dewas): कुल 67 पद (27 कंप्यूटर ऑपरेटर + 33 सोसाइटी मैनेजर + 7 बैंक ऑफिसर )
  • धार (Dhar): कुल 94 पद (62 कंप्यूटर ऑपरेटर + 23 सोसाइटी मैनेजर + 9 बैंक ऑफिसर )
  • गुना (Guna): कुल 52 पद (29 कंप्यूटर ऑपरेटर + 18 सोसाइटी मैनेजर + 5 बैंक ऑफिसर )
  • ग्वालियर (Gwalior): कुल 54 पद (28 कंप्यूटर ऑपरेटर + 20 सोसाइटी मैनेजर + 6 बैंक ऑफिसर )
  • होशंगाबाद (Hoshangabad): कुल 55 पद (22 कंप्यूटर ऑपरेटर + 23 सोसाइटी मैनेजर + 10 बैंक ऑफिसर )
  • इंदौर (Indore): कुल 41 पद (9 कंप्यूटर ऑपरेटर + 24 सोसाइटी मैनेजर + 8 बैंक ऑफिसर )
  • जबलपुर (Jabalpur): कुल 15 पद (7 कंप्यूटर ऑपरेटर + 0 सोसाइटी मैनेजर + 8 बैंक ऑफिसर ) अधिक जानकारी आगे newsjobmp.com पर दी गई है|
  • झाबुआ (Jhabua): कुल 62 पद (55 कंप्यूटर ऑपरेटर + 0 सोसाइटी मैनेजर + 7 बैंक ऑफिसर )
  • खंडवा (Khandwa): कुल 67 पद (34 कंप्यूटर ऑपरेटर + 22 सोसाइटी मैनेजर + 11 बैंक ऑफिसर )
  • खरगोन (Khargone): कुल 135 पद (84 कंप्यूटर ऑपरेटर + 29 सोसाइटी मैनेजर + 22 बैंक ऑफिसर )
  • मंडला (Mandla): कुल 98 पद (39 कंप्यूटर ऑपरेटर + 38 सोसाइटी मैनेजर + 21 बैंक ऑफिसर )
  • मंदसौर (Mandsaur): कुल 70 पद (27 कंप्यूटर ऑपरेटर + 33 सोसाइटी मैनेजर + 10 बैंक ऑफिसर )
  • मुरैना (Morena): कुल 86 पद (20 कंप्यूटर ऑपरेटर + 59 सोसाइटी मैनेजर + 7 बैंक ऑफिसर )
  • नरसिंहपुर (Narsinghpur): कुल 37 पद (13 कंप्यूटर ऑपरेटर + 17 सोसाइटी मैनेजर + 7 बैंक ऑफिसर )
  • पन्ना (Panna): कुल 37 पद (14 कंप्यूटर ऑपरेटर + 20 सोसाइटी मैनेजर + 3 बैंक ऑफिसर )
  • रायसेन (Raisen): कुल 67 पद (24 कंप्यूटर ऑपरेटर + 36 सोसाइटी मैनेजर + 7 बैंक ऑफिसर )
  • राजगढ़ (Rajgarh): कुल 40 पद (14 कंप्यूटर ऑपरेटर + 20 सोसाइटी मैनेजर + 6 बैंक ऑफिसर )
  • रतलाम (Ratlam): कुल 38 पद (20 कंप्यूटर ऑपरेटर + 9 सोसाइटी मैनेजर + 9 बैंक ऑफिसर )
  • रीवा (Rewa): कुल 55 पद (22 कंप्यूटर ऑपरेटर + 25 सोसाइटी मैनेजर + 8 बैंक ऑफिसर )
  • सागर (Sagar): कुल 54 पद (19 कंप्यूटर ऑपरेटर + 27 सोसाइटी मैनेजर + 8 बैंक ऑफिसर )
  • सतना (Satna): कुल 58 पद (27 कंप्यूटर ऑपरेटर + 27 सोसाइटी मैनेजर + 4 बैंक ऑफिसर )
  • सीहोर (Sehore): कुल 46 पद (21 कंप्यूटर ऑपरेटर + 10 सोसाइटी मैनेजर + 15 बैंक ऑफिसर )
  • सिवनी (Seoni): कुल 35 पद (12 कंप्यूटर ऑपरेटर + 13 सोसाइटी मैनेजर + 10 बैंक ऑफिसर )
  • शहडोल (Shahdol): कुल 57 पद (14 कंप्यूटर ऑपरेटर + 25 सोसाइटी मैनेजर + 18 बैंक ऑफिसर )
  • शाजापुर (Shajapur): कुल 77 पद (46 कंप्यूटर ऑपरेटर + 22 सोसाइटी मैनेजर + 9 बैंक ऑफिसर )
  • शिवपुरी (Shivpuri): कुल 45 पद (25 कंप्यूटर ऑपरेटर + 15 सोसाइटी मैनेजर + 5 बैंक ऑफिसर )
  • सीधी (Sidhi): कुल 42 पद (16 कंप्यूटर ऑपरेटर + 20 सोसाइटी मैनेजर + 6 बैंक ऑफिसर )
  • टीकमगढ़ (Tikamgarh): कुल 37 पद (16 कंप्यूटर ऑपरेटर + 14 सोसाइटी मैनेजर + 7 बैंक ऑफिसर )
  • उज्जैन (Ujjain): कुल 119 पद (70 कंप्यूटर ऑपरेटर + 38 सोसाइटी मैनेजर + 11 बैंक ऑफिसर )
  • विदिशा (Vidisha): कुल 36 पद (14 कंप्यूटर ऑपरेटर + 17 सोसाइटी मैनेजर + 5 बैंक ऑफिसर )

4.आवेदन एवं नोटिफिकेशन